ढ़ाई हजार रुपए की रिश्वत लेते चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गिरफ्तार

  1. Home
  2. Dehradun

ढ़ाई हजार रुपए की रिश्वत लेते चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गिरफ्तार

स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने के एवज पर देहरादून में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को विजिलेंस टीम ने ढाई हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार देहरादून पवन थापा ने बीते माह 28 सितंबर को देवभूमि जनसेवा केंद्र में अपने पुत्र के स्थाई निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। जानकारी


स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाने के एवज पर देहरादून में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को विजिलेंस टीम ने ढाई हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार देहरादून पवन थापा ने बीते माह 28 सितंबर को देवभूमि जनसेवा केंद्र में अपने पुत्र के स्थाई निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। जानकारी के लिए वह तहसील सदर देहरादून गया और हल्का राजस्व उपनिरीक्षक जयपाल सिंह रावत से मिला।
पवन का आरोप है कि जयपाल सिंह ने कहा कि तुम्हारी फाईल आ गयी है, लेकिन प्रमाण पत्र बनना मुश्किल है। तुम मान सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से मिल लो, उसी के माध्यम से तुम्हारा काम हो जायेगा।
पवन जब मान सिंह से मिला तो उसने कहा कि मूल निवास प्रमाण पत्र के लिये पैसे खर्च करने होंगे। साथ ही रिश्वत के रुप में पांच हजार रुपये की मांग की। पवन ने जब पैसे देने से इंकार किया तो मान सिंह ने उसे पैसे न देने पर उसके बेटे की गलत रिपोर्ट बनाने की धमकी दी।

काफी खुशामद के बाद आरोपी मान सिंह ढाई हजार रुपये में माना। पवन ने इसकी जानकारीे विजिलेंस टीम को दी। जिसके बाद तय योजना के मुताबिक जैसे ही पवन से मान सिंह ने पैसे लिए विजिलेंस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे