पकड़ में आया फर्जी प्रधानाध्यापक, 25 साल से ले रहा था वेतन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

पकड़ में आया फर्जी प्रधानाध्यापक, 25 साल से ले रहा था वेतन

उत्तराखंड में एक फर्जी प्रधानाध्यापक पिछले 25 सालों से स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहा था और सरकारी वेतन भी पा रहा था। फिलहाल अब ये फर्जी प्रधानाध्यापक पकड़ में आ चुका है। जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल स्थित थौलधार विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंजकोट (नगुण) में नियुक्ति प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव के योग्यता प्रमाण


उत्तराखंड में एक फर्जी प्रधानाध्यापक पिछले 25 सालों से स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहा था और सरकारी वेतन भी पा रहा था। फिलहाल अब ये फर्जी प्रधानाध्यापक पकड़ में आ चुका है।

जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल स्थित थौलधार विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंजकोट (नगुण) में नियुक्ति प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव के योग्यता प्रमाण पत्रों पर संदेह होने पर विभागीय जांच में जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक डा. अशोक कुमार गुसांई ने हाईस्कूल अंकपत्र, प्रमाण पत्र व बीटीसी अंक पत्र व प्रमाण पत्र फर्जी पाए जिसके आधार पर अध्यापक को सेवा से बर्खास्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

जांच में पाया गया कि अध्यापक द्वारा 12 दिसंबर 1990 से सहायक अध्यापक प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति पाने के बाद प्रमोशन भी पा चुका था। मंडाखेरी, पोआ कोलासागर जिला बिजनौर निवासी है एवं 26 अक्टूबर 2015 से विद्यालय से अनुपस्थित है।

जांच अधिकारी जिला शिक्षाधिकारी बेसिक डा. अशोक कुमार गुसांई ने उन्हें सेवा से बर्खास्त करते हुए आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे