कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का निशुल्क स्तन स्क्रीनिंग कैंप, 140 महिलाओं की हुई जांच

  1. Home
  2. Uttarakhand

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का निशुल्क स्तन स्क्रीनिंग कैंप, 140 महिलाओं की हुई जांच

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने डील देहरादून के सहयोग से, डील देहरादून के आवासीय परिसर में एक नि: शुल्क स्तन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया, जिसमें 140 महिलाओं की निशुल्क स्क्रीनिंग की गयी एवं महिलाओं को स्वयं स्तन जांच का प्रशिक्षण भी दिया गया. इस कैंप में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की


कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का निशुल्क स्तन स्क्रीनिंग कैंप, 140 महिलाओं की हुई जांच

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने डील देहरादून के सहयोग से, डील देहरादून के आवासीय परिसर में एक नि: शुल्क स्तन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया, जिसमें 140 महिलाओं की निशुल्क स्क्रीनिंग की गयी एवं महिलाओं को स्वयं स्तन जांच का प्रशिक्षण भी दिया गया. इस कैंप में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की तरफ से महिलाओं के स्वस्थ्य से सम्बंधित निशुल्क शैक्षिक सामग्री में वितरित की गयी।

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का निशुल्क स्तन स्क्रीनिंग कैंप, 140 महिलाओं की हुई जांच

कैंप का उद्घाटन श्रीमती उषा पुंडीर ने श्रीमती कौशिक, डॉ जे सी अरोड़ा एवं ऐ पी खान की उपस्थिति में किया ।

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित किये गए इस कैंप में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी और कर्मचारियों के महिला आश्रितों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। स्क्रीनिंग कैंप में 140 महिलाये लाभान्वित हुई ।

आपको बता दे कि कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन महिलाओं में होने वाले स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए पिछले ४ वर्षो से अति सक्रियता के कार्य कर रहा है और यह फाउंडेशन अब तक १२ हज़ार महिलाओं की निशुल्क स्क्रीनिंग कर चुका है, फाउंडेशन निशुल्क स्क्रीनिंग के साथ साथ समय समय पर अलग अलग स्थानों एवं शहरो में कैंप का आयोजन करके महिला स्वास्थ्य से सम्बंधित शैक्षिक सामग्री भी वितरित करता है.

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का निशुल्क स्तन स्क्रीनिंग कैंप, 140 महिलाओं की हुई जांच

इस कैंप के दौरान कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं संस्थापक डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया की यदि महिलाये नियमित रूप से स्तन की जांच करवाए तो स्तन कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है, उन्होंने बताया की फाउंडेशन द्वारा आयोजित सभी कैंप में स्तन स्क्रीनिंग, सर्वाइकल कैंसर से सम्बंधित जानकारी एवं स्वयं स्तन परिक्षण की भी जानकारी भी जाती है.

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर ने डील द्वारा इस कैंप के आयोजन में सहयोग के लिए डील के प्रबंधन का भी धन्यवाद् किया उन्होंने कहा कि जिस तरह डील ने अपने कर्मचारियों के लिए स्क्रीनिंग कैंप की पहल की है उम्मीद है की भविष्य में और भी सरकारी और गैर सरकारी संसथान स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन के कैंप के आयोजन में स्थान देकर सहयोग करेंगे.

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन के सचिव प्रवीण डंग ने इस मौके पर बताया हर माह कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा 10-15 स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है और आने वाले कैंप की जानकारी उनकी वेबसाइट  www.canprotectfoundation.com और फेसबुक पेज www.fb.com/canprotectfoundation पर उपलब्ध है.

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की तरफ से इस कैंप में डॉ सुमिता प्रभाकर के साथ डॉ दीपिका राणा, डॉ श्रुति नारंग, निर्मला राणा, रेखा थापा एवं अनुपम शामिल थे.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे