उत्तराखंड में 22 लाख लोगों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, ऐसे कराएं सत्यापन

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में 22 लाख लोगों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, ऐसे कराएं सत्यापन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) आयुष्मान भारत के तहत अब देवभूमी उत्तराखंड के लोग महंत इंदिरेश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल, सिनर्जी, मैक्स, कैलाश जैसे बड़े निजी/ ट्रस्ट के अस्पतालों में भी मरीज इलाज करा सकेंगे। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में तो इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी ही। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) आयुष्मान भारत के तहत अब देवभूमी उत्तराखंड के लोग महंत इंदिरेश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल, सिनर्जी, मैक्स, कैलाश जैसे बड़े निजी/ ट्रस्ट के अस्पतालों में भी मरीज इलाज करा सकेंगे।

राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में तो इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी ही। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत राज्य के 22 लाख परिवारों को कैंसर, हृदयरोग समेत 1349 बीमारियों के इलाज की सुविधाएं मुफ्त देने की तैयारी है। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर पूरे देश में एक साथ लागू की जा रही है।

जानकारी के अनुसार अब तक उत्तराखंड में 61.9 फीसदी लाभार्थियों का डाटा फीड किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में 391909 और शहरी क्षेत्रों में 142669 परिवारों को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा इसी योजना के साथ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े 12 लाख परिवारों, साढ़े चार लाख यू हेल्थ कार्डधारक, सेवारत व सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को भी योजना के तहत आच्छादित किया जाएगा। इस तरह से राज्य के करीब 22 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ देने की तैयारी है। सरकार की मंशा इस योजना को सार्वभौम योजना के तौर पर राज्य में लागू कर सभी को पांच लाख रुपये के इलाज की सुविधा देने की है।

उत्तराखंड में 22 लाख लोगों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा, ऐसे कराएं सत्यापन

यह जानने के लिए कि किसी का नाम योजना में शामिल है या नहीं, आपको  अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड व मोबाइल नंबर लेकर सीएमओ कार्यालय, जिला अस्पताल, सीएचसी या कामन सर्विस सेंटर में जाकर भौतिक सत्यापन कराना होगा। दस्तावेजों की जानकारी साफ्टवेयर में दर्ज होने के साथ ही लाभार्थी का नाम गोल्डन रिकार्ड में दर्ज हो जाएगा। उसके बाद ही लोगों को योजना का लाभ मिल सकेगा।

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को ई-कार्ड जारी किया जा रहा है। ई-कार्ड में क्यूआर कोड व बार कोड के जरिये लाभार्थी की सारी जानकारियां कंप्यूटर से तत्काल हासिल की जा सकेगी। योजना के तहत इलाज कराने के लिए लाभार्थी को यह ई-कार्ड दिखाना होगा।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे