बाबा केदारनाथ को चढ़ाने वाले घी में भी है मिलावट: रिपोर्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

बाबा केदारनाथ को चढ़ाने वाले घी में भी है मिलावट: रिपोर्ट

देहरादून/ केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बाबा केदारनाथ के अभिषेक में इस्तेमाल होने वाले देसी घी में भी मिलावट है। चारधाम यात्रा मार्गों पर स्पैक्स संस्था की ओर से की गई खाद्य पदार्थों की जांच में यह खुलासा हुआ है। संस्था ने दावा किया है कि उक्त घी में 88 फीसद तक मिलावट की गई है।


देहरादून/ केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] बाबा केदारनाथ के अभिषेक में इस्तेमाल होने वाले देसी घी में भी मिलावट है। चारधाम यात्रा मार्गों पर स्पैक्स संस्था की ओर से की गई खाद्य पदार्थों की जांच में यह खुलासा हुआ है। संस्था ने दावा किया है कि उक्त घी में 88 फीसद तक मिलावट की गई है।

संस्था के सचिव बृजमोहन शर्मा ने बताया कि 25 मई से 20 जुलाई तक चले अभियान में संस्था ने चारधाम यात्रा मार्ग पर 47 स्थानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के 1143 सैंपल लिए। इनमें से 983 नमूनों में मिलावट पाई गई। कोडियाला, गंगोरी, भटवाड़ी, गंगनानी में तो सरसों के तेल व रोली में 100 फीसद तक मिलावट पाई गई।

इनमें संस्था की ओर से देहरादून-बदरीनाथ-केदारनाथ मार्ग पर 648 सैंपल में से 561, गंगोत्री मार्ग पर 282 नमूनों में से 241, यमनोत्री मार्ग पर 213 में से 181 नमूनों में मिलावट पाई गई।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे