स्कूल के बाथरूम में छात्रा ने मौत को गले लगाया, तीन पन्ने का सूइसाइड नोट में कहा – कक्षा 1 से थी मरने की इच्छा

  1. Home
  2. Country

स्कूल के बाथरूम में छात्रा ने मौत को गले लगाया, तीन पन्ने का सूइसाइड नोट में कहा – कक्षा 1 से थी मरने की इच्छा

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) कोलकाता से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक यहां शुक्रवार को एक प्रतिष्ठित स्कूल के बाथरूम के अंदर 14 वर्षीय दसवीं की छात्रा का शव मिलने से सनसनी मच गयी। छात्रा ने बेहद दर्दनाक मौत को गले लगाते हुए अपने बायीं कलाई की नस काटी थी और अपने सिर के


स्कूल के बाथरूम में छात्रा ने मौत को गले लगाया, तीन पन्ने का सूइसाइड नोट में कहा – कक्षा 1 से थी मरने की इच्छा

कोलकाता (उत्तराखंड पोस्ट) कोलकाता से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक यहां शुक्रवार को एक प्रतिष्ठित स्कूल के बाथरूम के अंदर 14 वर्षीय दसवीं की छात्रा का शव मिलने से सनसनी मच गयी। छात्रा ने बेहद दर्दनाक मौत को गले लगाते हुए अपने बायीं कलाई की नस काटी थी और अपने सिर के प्‍लास्टिक की थैली से ढक लिया था। प्लास्टिक को उसने अपनी यूनिफॉर्म की शर्ट से कवर कर लिया था ताकि उसका दम घुट सके।

इसके साथ छात्रा ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसे पढ़कर हर कोई सन्न रह गया। नोट में लिखा था कि मेरा अंतिम संस्कार बहुत अच्छे से करना। मेरी मरने की इच्छा तब से थी, जब मैं कक्षा एक में पढ़ती थी…। छात्रा ने सूइसाइड नोट में अपने उस दर्द के बारे में लिखा जो उसने खुद को मारने के प्रयास के दौरान लिखा। उसकी कलाई से खून टपक रहा था और ऑक्सिजन की चाह में उसकी सांसें किस तरह से टूट रही थीं। सूइसाइड नोट का यह हिस्सा उसने बाथरूम के अंदर कंपकपाते हाथों से लिखा था जबकि पहले दो पेज स्थिर हाथ से लिखे गए थे। चमकदार अंग्रेजी में लिखे गए सूइसाइड नोट के पहले दो पन्नों में लड़की बताती है कि कैसे उसने मायावी नींद के इंतजार में अपनी रातें बिताई थीं। उसने इसमें लिखा कि वह जब कक्षा एक में थी तब से वह मरना चाहती थी।

छात्रा अंतिम इच्छाओं का सम्मान करते हुए, उसके परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों ने शनिवार को उसे अंतिम विदाई दी। उसका शव बरुईपुर के कीर्तनखोला श्मशान में शाम को साढ़े तीन बजे ले जाया गया। यहां पर परिवार के लोग और उनके बहुत करीबी दोस्त शामिल हुए। इससे पहले दोपहर में पोस्टमॉर्टम के बाद लड़की का शव एसएसकेएम अस्पताल में परिजनों को सौंप दिया गया था।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे