ट्रॉली से गिरी उफनती नदी पार कर रही युवती

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

ट्रॉली से गिरी उफनती नदी पार कर रही युवती

रुद्रप्रयाग [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रुद्रप्रयाग जिले के फाटा से ट्रॉली के सहारे एक युवती अपने गांव रेल जा रही थी, इस बीच युवती का संतुलन बिगड़ गया और वो उफनाती मंदाकिनी नदी में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक युवती


रुद्रप्रयाग [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रुद्रप्रयाग जिले के फाटा से ट्रॉली के सहारे एक युवती अपने गांव रेल जा रही थी, इस बीच युवती का संतुलन बिगड़ गया और वो उफनाती मंदाकिनी नदी में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक युवती का कुछ पता नहीं चल पाया।

जिले के ऊखीमठ ब्लॉक के अंतर्गत फाटा कस्बे से रेशमा(21 वर्ष) पुत्री बृजमोहन अपने गांव रेल जा रही थी। हादसा आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब गांव से 200 मीटर पहले हुआ। जब रेशमा मंदाकिनी नदी पर लगी ट्रॉली से सीधे नीचे गिर गई। हादसे के वक्त उसकी दो सहेलियां भी ट्रॉली में उसके साथ बैठी हुर्इ थी।

हादसा होते ही ट्रॉली में बैठी अन्य दो युवतियों ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण युवती को खोजने में जुट गए, साथ ही पुलिस प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, पुलिस, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवती की खोजबीन में जुट गए। वहीं हादसे के बाद से ही युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि नवंबर महीने में युवती की शादी होनी थी।

 (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते है(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे