खुशखबरी | लड़कियों के लिए खुलेंगे NDA, सैनिक स्‍कूलों के दरवाजे !

  1. Home
  2. Country

खुशखबरी | लड़कियों के लिए खुलेंगे NDA, सैनिक स्‍कूलों के दरवाजे !

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रक्षा राज्य मंत्री सुभाष रामराव भामरे ने शुक्रवार को बताया कि सरकार सैनिक स्कूलों में छात्राओं को पढ़ने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। लोकसभा में हेमन्त तुकाराम गोडसे, राजीव सातव के प्रश्न के उत्तर में सुभाष भामरे ने कहा कि सैनिक स्कूलों में छात्राओं को


नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रक्षा राज्य मंत्री सुभाष रामराव भामरे ने शुक्रवार को बताया कि सरकार सैनिक स्कूलों में छात्राओं को पढ़ने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

लोकसभा में हेमन्त तुकाराम गोडसे, राजीव सातव के प्रश्न के उत्तर में सुभाष भामरे ने कहा कि सैनिक स्कूलों में छात्राओं को पढ़ने की अनुमति देने का प्रस्ताव आया था। इस बारे में संसद की स्थायी समिति का सुझाव भी आया, उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी थी और अन्य वर्गो से भी इस बारे में सुझाव आए।

उन्होंने कहा कि इस बारे में सर्विस हेडक्वाटर ने कहा कि सैनिक स्कूल का मकसद एनडीए के लिये तैयार करना है और एनडीए में लड़कियों को नहीं लिया जाता है। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि लड़कियों को सैनिक स्कूल में पढ़ने की अनुमति देने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

उन्होंने कहा कि देश में अभी 26 सैनिक स्कूल हैं और देश के विभिन्न क्षेत्रों में 21 अन्य सैनिक स्कूल स्थापित करने का प्रस्ताव पर विचार चल रहा है। इसमें से 9 सैनिक स्कूलों के लिये एमओयू पर हस्ताक्षर हो गया है और 3 सैनिक स्कूल के लिये सैद्धांतिक रूप में मंजूरी दे दी गई है। मंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिक स्कूल स्थापित करने के 64 प्रस्ताव आए थे। दार्जिलिंग में सैनिक स्कूल स्थापित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे