महाशिवरात्रि के दिन होगा ‘बकरी स्वयंवर’, प्रियंका, कटरीना और दीपिका बनेंगी दुल्हन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

महाशिवरात्रि के दिन होगा ‘बकरी स्वयंवर’, प्रियंका, कटरीना और दीपिका बनेंगी दुल्हन

महाशिवरात्रि पर उत्तराखंड में प्रियंका, कटरीना और और दीपिका के हाथ पीले होंगे। तीनों खास और यादगार अंदाज में शादी करने जा रही हैं। उत्तराखंड की हसीन वादियों में होने जा रहे इस अनोखे स्वयंवर के चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App


महाशिवरात्रि के दिन होगा ‘बकरी स्वयंवर’, प्रियंका, कटरीना और दीपिका बनेंगी दुल्हन

महाशिवरात्रि पर उत्तराखंड में प्रियंका, कटरीना और और दीपिका के हाथ पीले होंगे। तीनों खास और यादगार अंदाज में शादी करने जा रही हैं। उत्तराखंड की हसीन वादियों में होने जा रहे इस अनोखे स्वयंवर के चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

ये आयोजन देहरादून से 100 किलोमीटर दूर टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र के पंतवाड़ी गांव में महाशिवरात्रि पर यानी 24 फरवरी को होगा। आयोजन इसलिए खास है कि प्रियंका, कटरीना और दीपिका लड़कियां नहीं बकरियां हैं ! जी हां, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा। प्रियंका, कटरीना और दीपिका बकरियों के नाम हैं और महाशिरात्रि पर यहां बकरी स्वयंवर होने जा रहा है।

इस बकरी स्वयंवर में तीन बकरियों को अपनी दुल्हन बनाने के लिए 15 गबरू बकरों में बाजी लगी हुई है। तीनों बकरियां 15 बकरों में से अपनी मनपसंद का हम सफर चुनेंगी।

महाशिवरात्रि के दिन होगा ‘बकरी स्वयंवर’, प्रियंका, कटरीना और दीपिका बनेंगी दुल्हन

कैसे होगा स्वयंवर  ? | एक बकरी के साथ 5 बकरों को एक बाड़े में छोड़ा जाएगा, जिस एक बकरे में बकरी इंट्रेस्ट दिखाएगी, वही उसका जीवन साथी चुना जाएगा, इसी तरह तीनों बकरियों को मनचाहा हमसफर मिल सकेगा

पारंपरिक रीति रिवाज से होगी शादी | बकरी स्वयंवर में बाराती, घराती से लेकर पंडित जी मौजूद रहेंगे। सभी विवाह सामग्री का भी इंतजाम किया गया है, जिससे पूरे रीति रिवाज से इन तीनों बकरियों का स्वयंवर किया जा सके। बताया गया है कि स्वयंवर में मेंहदी, हल्दी, तिलक और विदाई की रस्में भी निभाई जाएंगी। वहीँ इस स्वयंवर में पशु पालन और भेड़ एवं बकरी पालन जैसे विभागों के चिकित्सक भी भाग लेने पहुंच रहे हैं।

बकरी स्वयंवर में भाग लेने के लिए देश, विदेश से मेहमान उत्तराखंड के पंतवाड़ी पहुंच रहे हैं क्योंकि हर किसी को इस अनोखे स्वयंवर का बेसब्री से इन्तजार है। जहाँ बकरियों की शादी कराई जाएगी और इस शादी में आसपास के गाँवों के लोग बरात की दावत का लुफ्त उठाएंगे।

महाशिवरात्रि के दिन होगा ‘बकरी स्वयंवर’, प्रियंका, कटरीना और दीपिका बनेंगी दुल्हन

पशुपालन विभाग टिहरी के पशुपालनय अधिकारी बीएस रावत ने बताया कि बकरियों की नस्ल सुधार के लिए यहा स्वयंवर कराया जा रहा है आसपास के गांव के लोगों को बाराती बनाया गया है, जिससे लोगों को बकरी पालन के उन्नत तरीके समझाए जा सकें बकरी स्वयंवर के जरिये लोगों को बकरी के दूध के उत्पादों की भी जानकारी दी जायेगी। रावत ने बताया कि नाग टिब्बा में ग्रीन पीपुल संस्था के साथ मिलकर बकरी स्वयंवर को किया जा रहा है। पशुपालन अधिकारी के मुताबिक बकरियों के लिए विभाग चिकित्सक और पशु वाहन उपलब्ध कराएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे