आगे बढ़ेगा लॉकडाउन ? GoM ने की ये अहम सिफारिश, मोदी लेंगे अंतिम फैसला

  1. Home
  2. Country

आगे बढ़ेगा लॉकडाउन ? GoM ने की ये अहम सिफारिश, मोदी लेंगे अंतिम फैसला

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना संकट में 14 अप्रैल को खत्म हो रहे 21 दिन के लॉकडाउन के बाद क्या होगा इस सवाल का जवाब हर कोई खोज रहा है। केंद्र सरकार ने भी इस पर अभी खुलकर कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि कई राज्यों के मुख्यमंत्री लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जिसका


आगे बढ़ेगा लॉकडाउन ? GoM ने की ये अहम सिफारिश, मोदी लेंगे अंतिम फैसला

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना संकट में 14 अप्रैल को खत्म हो रहे 21 दिन के लॉकडाउन के बाद क्या होगा इस सवाल का जवाब हर कोई खोज रहा है। केंद्र सरकार ने भी इस पर अभी खुलकर कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जिसका फैसला उन्होंने  केंद्र पर छोड़ा है।

इस बीच बड़ी खबर ये है कि कोरोना वायरस को लेकर बने केंद्रीय मंत्रियों के समूह (GoM) ने अहम सिफारिश की है। GoM चाहता है कि चाहे लॉकडाउन आगे बढ़े या ना बढ़े, 15 मई तक देश के सभी एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूशंस (स्‍कूल/कॉलेज) बंद रखे जाएं। साथ ही सभी तरह की सामूहिक धार्मिक गतिविधियों पर रोक जारी रहे। इस दौरान मॉल भी बंद रखे जाएं।

कोरोना से लड़ने के लिए भारत से जो दवा मांग रहे हैं ट्रंप, देहरादून में होता है उसका उत्पादन

इस GoM की कमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास है। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं। GoM ने चर्चा के बाद यह तय किया कि वर्तमान लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भी, धर्मस्‍थलों, शॉपिंग मॉल्‍स और एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूशंस को कम से कम अगले चार सप्‍ताह तक खुलने ना दिया जाए। सरकार यह सोच रही है कि गर्मी की छुट्टियों के चलते स्‍कूल और कॉलेज वैसे ही बंद रहेंगे। कोरोना इंफेक्‍शन रोकने के लिए सभी धार्मिक संगठनों की गतिविधियों पर 15 मई तक रोक लगाए रखने की सिफारिश की गई है।

GoM ने सभी तरह के पब्लिक प्‍लेसेज जैसे धर्मस्‍थल या मॉल्‍स की सर्विलांस ड्रोन्‍स के जरिए मॉनिटरिंग की सिफारिश की है। यह सिफारिश हालिया तबलीगी जमात प्रकरण की सूरत में बेहद अहम है। निजामुद्दीन में पिछले महीने एक धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में लोग इकट्ठे हुए। इसमें कई ऐसे लोग थे जो कोरोना प्रभावित देशों से आए थे। बहुत से लोग देश के अलग-अलग हिस्‍सों में यहां से गए और तेजी से संक्रमण फैलाने में अहम रोल निभाया।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

उत्तराखंड पुलिस के इस नंबर पर दें खुले घूम रहे संदिग्ध जमातियों की ख़बर

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे