खुशखबरी | इस तारीख से कर सकेंगे देहरादून-पंतनगर के बीच हवाई सफर, इतना होगा किराया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

खुशखबरी | इस तारीख से कर सकेंगे देहरादून-पंतनगर के बीच हवाई सफर, इतना होगा किराया

पंतनगर (उत्तराखंड पोस्ट) एयर इंडिया की ओर से पंतनगर-देहरादून के बीच फ्लाइट 19 दिसंबर से शुरू की जा रही है। एयर इंडिया देहरादून और पंतनगर के बीच 72 सीटर विमान उड़ेगा। इसका किराया 500 रुपये से 2500 रुपये तक रहेगा। उत्तराखंड सरकार की तरफ से फ्लाइट के किराये में सब्सिडी भी मिलेगी। यह सब्सिडी तीन


पंतनगर (उत्तराखंड पोस्ट) एयर इंडिया की ओर से पंतनगर-देहरादून के बीच फ्लाइट 19 दिसंबर से शुरू की जा रही है। एयर इंडिया देहरादून और पंतनगर के बीच 72 सीटर विमान उड़ेगा। इसका किराया 500 रुपये से 2500 रुपये तक रहेगा। उत्तराखंड सरकार की तरफ से फ्लाइट के किराये में सब्सिडी भी मिलेगी। यह सब्सिडी तीन साल तक जारी रहेगी।

एयरपोर्ट निदेशक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एअर इंडिया और उत्तराखंड सरकार के बीच फ्लाइट को लेकर एमओयू हो गया है। फ्लाइंग शेड्यूल भी जारी हो गया है।फ्लाइट हफ्ते में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।

देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से रवाना होकर प्लेन दिन में तीन बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। 30 मिनट बाद 3:30 बजे प्लेन पंतनगर से जॉलीग्रांट के लिए उड़ान भरेगा। टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन होगी और 15 दिसंबर से टिकट बुक कराए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि पंतनगर से दिल्ली के बीच बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को फ्लाइट चलती है। दिल्ली से पंतनगर फ्लाइट एक बजे पहुंचती है।पंतनगर से आधा घंटे बाद फ्लाइट 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाती है।दिल्ली पंतनगर के बीच किराया पांच से आठ हजार रुपये तक है। इधर, एअर इंडिया के पंतनगर स्टेशन प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली से पंतनगर के बीच फ्लाइट सामान्य रूप से चल रही है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे