CBSE ने 10वीं की परीक्षाओं में किया बड़ा बदलाव, छात्र-छात्राओं के खिल जाएंगे चेहरे

  1. Home
  2. Country

CBSE ने 10वीं की परीक्षाओं में किया बड़ा बदलाव, छात्र-छात्राओं के खिल जाएंगे चेहरे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) CBSE 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल,CBSE ने परीक्षाओं के लिए नया नियम लागू कर दिया है जिसके मुताबिक अब से हर सवाल को हल करने के हर कदम पर अंक मिलेंगे। बोर्ड ने 10वीं में 2019 की बोर्ड परीक्षाओं से स्टेप-बाई-स्टेप मार्किंग प्रणाली लागू कर दी है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) CBSE 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल,CBSE ने परीक्षाओं के लिए नया नियम लागू कर दिया है जिसके मुताबिक अब से हर सवाल को हल करने के हर कदम पर अंक मिलेंगे। बोर्ड ने 10वीं में 2019 की बोर्ड परीक्षाओं से स्टेप-बाई-स्टेप मार्किंग प्रणाली लागू कर दी है। इसके तहत पूरा सवाल गलत होने पर अब शून्य नहीं मिलेगा।

CBSE ने स्टेप-बाई-स्टेप अंक भी जारी किए हैं। इससे छात्रों को पता चल सकेगा कि हर सवाल में कितने स्टेप हैं और उनके कितने अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा बोर्ड ने पेपर को हल करके बताया है कि हर स्टेप के कितने अंक मिलेंगे।

CBSE के इस नियम से छात्रों के सवाल को छोड़ने की आदत खत्म होगी। वह सवाल को जिस स्टेप तक हल कर देंगे, उसी स्टेप के उन्हें अंक दिए जाएंगे। इस मार्किंग सिस्टम को छात्र अच्छे से समझकर तैयारी करें तो फेल नहीं होंगे। इसमें उत्तर हल करने के लिए हर स्टेप में नंबर होते हैं। खासकर गणित, साइंस जैसे विषयों में फ ार्मूले और थ्योरी में यूनिट, प्वाइंट पर अलग-अलग नंबर दिए जाते हैं।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे