रेल यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर, अब मिलेगी ये सुविधा

  1. Home
  2. Good News

रेल यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर, अब मिलेगी ये सुविधा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेल यात्री अब ई-टिकट में भी बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं। हालांकि बोर्डिंग स्टेशन ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले बदला जा सकेगा। यह सुविधा उसी लॉगइन से मिलेगी, जिससे पहले ई-टिकट बुक कराया गया हो। यात्री को एक बार ही बोर्डिंग स्टेशन बदलने का मौका मिलेगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त


रेल यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर, अब मिलेगी ये सुविधा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेल यात्री अब ई-टिकट में भी बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं। हालांकि बोर्डिंग स्टेशन ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले बदला जा सकेगा। यह सुविधा उसी लॉगइन से मिलेगी, जिससे पहले ई-टिकट बुक कराया गया हो।

यात्री को एक बार ही बोर्डिंग स्टेशन बदलने का मौका मिलेगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

गौरतलब है कि अभी तक बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा सिर्फ काउंटर टिकट पर ही मिलती थी। ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को इससे परेशानी होती थी। आगे के स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने के लिए उनके पास कोई विकल्प नहीं था।

टीटीई यात्रा शुरू होने के दो स्टेशन बाद रिजर्व बर्थ दूसरे यात्रियों को आवंटित कर देते हैं। लिहाजा यात्रियों को यात्रा ही रद्द करनी पड़ती थी।  अब नए नियम से यात्री घर बैठे ई-टिकट में बोर्डिंग स्टेशन बदल सकेंगे।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे