शिक्षा मंत्री के इस आदेश से शिक्षकों को मिलेगा फायदा, पढ़े पूरी खबर

  1. Home
  2. Dehradun

शिक्षा मंत्री के इस आदेश से शिक्षकों को मिलेगा फायदा, पढ़े पूरी खबर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 1200 शिक्षकों को जल्द ही प्रवक्ता पद पर जल्द ही तदर्थ मिलेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को इस मामले में जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। तदर्थ सूची हफ्ते के भीतर जारी होगी। उन्होंने राज्य लोक सेवा आयोग में भेजे


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 1200 शिक्षकों को जल्द ही प्रवक्ता पद पर जल्द ही तदर्थ मिलेगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को इस मामले में जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। तदर्थ सूची हफ्ते के भीतर जारी होगी। उन्होंने राज्य लोक सेवा आयोग में भेजे गए 1900 प्रवक्ता पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा।

दरअसल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से 1900 एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता के पदों पर का प्रस्ताव तकरीबन सालभर पहले आयोग को भेज दिया था। आयोग के निर्देशों के बावजूद शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और चरित्र पंजिका से संबंधित पर्याप्त जानकारी आयोग को मिलने में दिक्कतें बनी हुई हैं। इस संबंध में आयोग की ओर से निदेशालय को कई दफा बताया भी जा चुका है। अब भी गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों से कुछ शिक्षकों का ब्योरा आयोग को उपलब्ध नहीं हो पाया है। इस वजह से सूची जारी होने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।

हालांकि, कुमाऊं मंडल के सभी जिलों से शिक्षकों से संबंधित सूचनाएं आयोग के पास पहुंच चुकी हैं। लेकिन, टिहरी और देहरादून जिले से कुछ शिक्षकों का मसला अब भी फंसा हुआ है। 1वहीं, राजकीय शिक्षक संघ की ओर से नियमित होने तक प्रवक्ता पदों पर तदर्थ की पैरवी की जा रही है। प्रवक्ता के करीब 1200 पदों पर तदर्थ के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से काउंसिलिंग की जा चुकी है।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षक संघ की ओर से चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान को लेकर वरिष्ठता का मामला आड़े आने के मसले को भी जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे