इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, राज्य कर्मचारी की तरह मिलेगी पेंशन

  1. Home
  2. Dehradun

इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, राज्य कर्मचारी की तरह मिलेगी पेंशन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) शहरी विकास विभाग के 1050 पेंशनरों को जल्द ही राज्य कर्मचारी की तरह की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। 2006 से पहले सेवानिवृत्त इन कार्मिकों के इस प्रस्ताव पर मंगलवार को मंत्री मदन कौशिक का अनुमोदन मिल गया। अब इस संबंध में जल्द शासनादेश जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि सरकार


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) शहरी विकास विभाग के 1050 पेंशनरों को जल्द ही राज्य कर्मचारी की तरह की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। 2006 से पहले सेवानिवृत्त इन कार्मिकों के इस प्रस्ताव पर मंगलवार को मंत्री मदन कौशिक का अनुमोदन मिल गया। अब इस संबंध में जल्द शासनादेश जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि सरकार ने अक्तूबर 2005 के बाद से पेंशन की व्यवस्था खत्म कर दी है। 2006 से पहले सेवानिवृत्त हुए शहरी विकास विभाग के कार्मिकों को अभी तक सामान्य पेंशन ही दी जा रही थी, जो कि बहुत कम थी। पेंशनरों के स्तर पर इस संबंध में कई बार मांग उठाई गई थी। इस पर राज्य सरकार ने अब दरियादिली दिखाई है। मंगलवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के सामने विभागीय प्रस्ताव लाया गया। इस पर मंत्री का अनुमोदन हो गया है।

कौशिक के अनुसार राज्य कर्मचारी की तरह की पेंशन मिल जाने के बाद निश्चित तौर हर कार्मिकों को काफी बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। राज्य सरकार कार्मिकों के हितों में फैसले लेने के लिए प्रतिबद्घ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे