केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा अतिरिक्त महंगाई भत्ता

  1. Home
  2. Country

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा अतिरिक्त महंगाई भत्ता

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 1 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह अतिरिक्त महंगाई भत्ता इसी साल 1 जुलाई से मिलेगा। सरकार ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते केंद्रीय कर्मचारियों को 1 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जा रहा


केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा अतिरिक्त महंगाई भत्ता

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 1 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह अतिरिक्त महंगाई भत्ता इसी साल 1 जुलाई से मिलेगा।

सरकार ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते केंद्रीय कर्मचारियों को 1 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। यह भत्ता बेसिक पे/पेंशन पर मिलने वाले मौजूदा भत्ता के अतिरिक्त मिलेगा। मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 4 फीसदी भत्ता मिलता है। केंद्र सरकार के डीए बढ़ाने के इस फैसले का फायदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों समेत 61 लाख पेंशनर्स को मिलने का अनुमान है।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा अतिरिक्त महंगाई भत्ता

इससे पहले मार्च महीने में केंद्र की मोदी सरकार ने अपने महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी की थी। यह एक जनवरी, 2017 से प्रभावी हुआ था। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनकी आय पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए दिया जाता है। सरकारें अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए साल में दो बार महंगाई भत्‍ता बढ़ाती हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे