देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। 26 दिसंबर से आयुष्मान भारत योजना के तहत तीन लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
हिंदुस्तान की खबर के अनुसार स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना से जुड़े सभी अस्पतालों में मरीजों का इलाज शुरू किया जाए और एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट दें।
वहीं स्वास्थ्य सचिव नीतेश झा ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में अभी तक योजना में एक भी मरीज का इलाज न होने पर नाराजगी जताई।
सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से गरीब परिवारों को निशुल्क कवर देने के लिए बहुत शानदार योजना बनाई गई है। अब इस योजना को आम आदमी तक पहुंचाना अधिकारियों का काम है। उन्होंने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर उतारा जाए।
त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, दो विधायकों की खुलेगी किस्मत, मिलेगी मंत्री की कुर्सी !
Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost
Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/
वर्ष 2019 में छुट्टियों की भरमार, दशहरा-दीपावली पर 4-4 दिन की छुट्टियां