उत्तराखंड पुलिस के जवानों के लिए अच्छी ख़बर

  1. Home
  2. Good News

उत्तराखंड पुलिस के जवानों के लिए अच्छी ख़बर

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने करीब 17 साल बाद उनकी आवास भत्ता की मांग मान ली है। राज्य गठन के बाद से पुलिस कर्मी एचआरए की मांग कर रहे थे। अब जाकर शासन ने इसके लिए पुलिस मुख्यालय को आदेश जारी किया है। पुलिस


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने करीब 17 साल बाद उनकी आवास भत्ता की मांग मान ली है।

राज्य गठन के बाद से पुलिस कर्मी एचआरए की मांग कर रहे थे। अब जाकर शासन ने इसके लिए पुलिस मुख्यालय को आदेश जारी किया है।

पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने सभी पुलिस अधीक्षकों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कार्रवाई का आदेश दिया है। करीब 25 हजार पुलिस कर्मियों को एचआरए का लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि अब तक पुलिस थानों, पुलिस लाइन और पुलिस शिविरों में रहने वाले पुलिस कर्मियों को एचआरए नहीं मिलता था। जबकि किराये के घर में रहने वाले पुलिस कर्मियों को नाइट आउट पास व किरायानामा भरने के बाद ही एचआरए मिलता था।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे