हाईकोर्ट से आई अच्छी ख़बर, LT के 1214 पदों पर नियुक्ति पर लगी रोक हटाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हाईकोर्ट से आई अच्छी ख़बर, LT के 1214 पदों पर नियुक्ति पर लगी रोक हटाई

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल हाई कोर्ट ने एलटी के 1214 पदों पर नियुक्ति पर लगी रोक हटा दी है। साथ ही कहा है कि जो भी नियुक्तियां होंगी वो याचिका के अन्तिम निर्णय के अधीन रहेंगी। दरअसल 21 जनवरी 2018 में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 1214 पदों पर एलटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया


नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल हाई कोर्ट ने एलटी के 1214 पदों पर नियुक्ति पर लगी रोक  हटा दी है। साथ ही कहा है कि जो भी नियुक्तियां होंगी वो याचिका के अन्तिम निर्णय के अधीन रहेंगी।

दरअसल 21 जनवरी 2018 में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 1214 पदों पर एलटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिये बुलाया। इसे पिथौरागढ़ निवासी अभ्यर्थी हरीश कुमार व पुष्पा कार्की व अन्य ने याचिका दायर कर चुनौती दी।

याचिका में भर्ती में तमाम गड़बडियों के साथ आरक्षण के नियमों का पालन ना करने का आरोप लगाया था, हाई कोर्ट ने पूर्व में पूरे मामले पर सुनवाई कर नियुक्ती पर रोक लगा दी थी। इस मामले की जांच आईएएस डी. सेंथिल पांडियन की अध्यक्षता में बनी तीन सदस्यों की कमेटी द्वारा की गयी थी जिसकी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में कोर्ट में पेश की गयी।

पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद हाईकोर्ट ने  खण्डपीठ के आदेश का हवाला देते हुए नियुक्ति पर लगी रोक को हटा दिया l

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे