खुशखबरी | भारत-नेपाल के बीच बस सेवा शुरू, पढ़ें पूरी खबर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

खुशखबरी | भारत-नेपाल के बीच बस सेवा शुरू, पढ़ें पूरी खबर

खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) नरेंद्र मोदी के नेपाल भ्रमण के दौरान की गई घोषणा के तहत महेंद्र नगर से शनिवार को देहरादून के लिए बस सेवा का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी और नेपाल के राज्यमंत्री प्रकाश रावल ने हरी झंडी दिखाकर बस को देहरादून के


खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) नरेंद्र मोदी के नेपाल भ्रमण के दौरान की गई घोषणा के तहत महेंद्र नगर से शनिवार को देहरादून के लिए बस सेवा का विधिवत शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी और नेपाल के राज्यमंत्री प्रकाश रावल ने हरी झंडी दिखाकर बस को देहरादून के लिए रवाना किया।

महेंद्रनगर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धामी ने कहा कि भारत नेपाल के रोटी-बेटी के संबंध इस बस सेवा के चलने से और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि इस बस से अब यात्रियों को नेपाल से सीधे राजधानी देहरादून पहुंचने में आसानी होगी। शनिवार शाम चार बजे बस को देहरादून के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यातायात समिति अध्यक्ष डंबल पंत ने बताया कि महेंद्र नगर से प्रतिदिन शाम चार बजे देहरादून के लिए बस चलेगी जिसमें एक दिन भारत की और दूसरे दिन नेपाल की बस चलेगी। यह वातानुकूलित डीलक्स बस सेवा गड्डा चौकी, बनबसा, खटीमा, रुद्रपुर से हरिद्वार होते हुए देहरादून पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधानुसार इन बसों के समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।

नेपाल के जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने विधायक और राज्य के मुख्यमंत्री का आभार जताया है। वहां पर कंचनपुर के डीएम शंकर बिष्ट, यातायात समिति के अध्यक्ष डंबल पंत, सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे