खुशखबरी | छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देगा डाक विभाग, जानें क्या करना होगा

  1. Home
  2. Dehradun

खुशखबरी | छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देगा डाक विभाग, जानें क्या करना होगा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)नैनीताल जिले से 50 से अधिक फिलैटली यानी डाक टिकटों का संग्रह करने वाले छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है, फिलैटली यानी डाक टिकटों का संग्रह करने वाले छात्र-छात्राओं को डाक विभाग छात्रवृत्ति दे रहा है। जबकि ऊधमसिंह नगर के छात्र-छात्राएं सरकार की इस सुविधा का लाभ नहीं उठा रहे हैं। इसमें परीक्षा के


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)नैनीताल जिले से 50 से अधिक फिलैटली यानी डाक टिकटों का संग्रह करने वाले छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है, फिलैटली यानी डाक टिकटों का संग्रह करने वाले छात्र-छात्राओं को डाक विभाग छात्रवृत्ति दे रहा है। जबकि ऊधमसिंह नगर के छात्र-छात्राएं सरकार की इस सुविधा का लाभ नहीं उठा रहे हैं। इसमें परीक्षा के बाद चयनित बच्चों को सालाना छह हजार रुपये मिलेंगे।

डाक विभाग मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा छह से लेकर नवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत छात्रवृत्ति देगा। योजना के तहत डाक-टिकट संग्रह करने और डाक टिकटों पर शोध करने वाले मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। डाक निरीक्षक अशोक पाठक ने बताया कि ऊधम सिंह नगर जिले से अभी तक किसी भी विद्यार्थी ने इस योजना के लिए आवेदन जमा नहीं किए हैं, लेकिन नैनीताल जिले में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी क्षेत्र के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को दीनदयाल स्पर्श योजना के बारे में जागरूक कर रहे हैं।

बच्चों के आवेदन आने के बाद विभाग परीक्षा आयोजित करेगा। आवेदन के लिए विद्यार्थीको अंतिम परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक अथवा ग्रेड प्वांइट लाने होंगे। अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत छूट दी जाएगी। चयनित छात्र-छात्राओं को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक या डाकघर बचत बैंक की कोर बैंकिंग सुविधा वाली शाखा में अभिभावकों के साथ एक संयुक्त खाता खुलवाना होगा। चयनित विद्यार्थी को हर तीन माह में 1500 रुपये दिए जाएंगे।

फिलैटली को शौक के रूप में जारी रखने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर विद्यार्थियों को 920 छात्रवृत्तियां प्रदान की जानी हैं। प्रत्येक डाक परिमंडल, कक्षा छह से लेकर कक्षा नौ तक के दस-दस विद्यार्थियों को, अधिकतम 40, छात्रवृत्तियां प्रदान करेगा। छात्रवृत्ति की राशि, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा छह से नौ तक के नियमित विद्यार्थियों को तिमाही आधार पर वितरित की जाएगी।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे