डबल धमाका | मोदी सरकार इन लोगों को जल्द देगी बड़ा तोहफा !

  1. Home
  2. Country

डबल धमाका | मोदी सरकार इन लोगों को जल्द देगी बड़ा तोहफा !

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपने अटल पेंशन योजना में खाता खोला है, तो जल्द आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है। पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) इस योजना की तहत दी जाने वाली पेंशन की सीमा दोगुनी करने पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपने अटल पेंशन योजना में खाता खोला है, तो जल्द आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है। पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) इस योजना की तहत दी जाने वाली पेंशन की सीमा दोगुनी करने पर विचार कर रहा है।

आपको बता दें कि इस योजना के तहत मौजूदा समय में 5 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। अब पीएफआरडीए इस पेंशन को डबल करने की योजना बना रहा है। इसकी व्यवहार्यता परखने की खातिर प्राधिकरण अपने पोर्टफोलियो का मूल्यांकन कर रहा है।

आजतक की खबर के अनुसार PFRDA के चेयरमैन हेंमत कॉन्ट्रैक्टर ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि जब अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन दोगुनी की करने की बात की जा रही है। इससे पहले भी ऐसा ही एक प्रस्ताव लाया गया था। पीएफआरडीए के चेयरमैन ने उम्मीद जताई है कि इस योजना के खाताधारकों की संख्या इस चालू वित्त वर्ष में डेढ़ करोड़ तक पहुंच जाएगी।

हेमंत ने अटल पेंशन योजना को लेकर कहा कि ‘अटल पेंशन योजना एक गारंटी वाली पेंशन योजना है। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि सरकार पर कितनी जिम्मेदारी पड़ सकती है, इसके लिए क्या जरूरत होगी और कितने की जरूरत होगी। इसको देखते हुए हम अपने पोर्टफोलियो का मूल्यांकन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना के दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। कॉन्ट्रैक्टर ने कहा कि एक बार इसको लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाए तो सरकार अटल पेंशन योजना के दायरे को बढ़ा सकती है। बहरहाल अब देखना होगा कि कब तक पीएफआरडीए इसको लेकर अंतिम फैसला लेती है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे