दादसाहब फाल्के के 148वें जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल

  1. Home
  2. Country

दादसाहब फाल्के के 148वें जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय सिनेमा के पितामह दादासाहब फल्के को आज गूगल ने उनके 148वें जन्मदिवस पर डूडल बनाकर याद किया है। दादासाहब फाल्के एक जाने-माने प्रड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर थे जिन्होंने अपने 19 साल लंबे करियर में 95 फिल्में और 27 शॉर्ट मूवीज़ बनाईं। दादा साहब फाल्के ने ‘राजा हरिश्चंद्र’ से डेब्यू किया जिसे


दादसाहब फाल्के के 148वें जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय सिनेमा के पितामह दादासाहब फल्के को आज गूगल ने उनके 148वें जन्मदिवस पर डूडल बनाकर याद किया है। दादासाहब फाल्के एक जाने-माने प्रड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर थे जिन्होंने अपने 19 साल लंबे करियर में 95 फिल्में और 27 शॉर्ट मूवीज़ बनाईं। दादा साहब फाल्के ने ‘राजा हरिश्चंद्र’ से डेब्यू किया जिसे भारत की पहली फुल-लेंथ फीचर फिल्म कहा जाता है। इसके अलावा उन्होंने ‘मोहिनी भष्मासुर’, ‘सत्यवान सावित्री’ और ‘कालिया मर्दन’ जैसी यादगार फिल्मों में काम किया।

गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘दादासाहब फाल्के पर बने गूगल डूडल को कलाकार अलीशा नान्द्रा ने बनाया है। गूगल डूडल में युवा दादासाहब फाल्के को एक फिल्म रील के साथ ऐक्शन में दिखाया गया है। दादासाहब ने भारतीय सिनेमा के इतिहास की कुछ सबसे यादगार फिल्में निर्देशित की थीं।’ गूगल की ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा गया, ‘पेंटर, ड्राफ्ट्समैन, थिएट्रिकल सेट डिज़ाइनर और लीथोग्राफर के तौर पर अपना भाग्य आजमाने के बाद उन्हें एलिस गाय की साइलेंट फिल्म ‘द लाइफ ऑफ क्राइस्ट’ में मौका मिला। फाल्के को सिल्वर स्क्रीन पर भारतीय संस्कृति को दिखाने का श्रेय जाता है। फिल्ममेकिंग सीखने के लिए वह लंदन भी गए।’

दादसाहब फाल्के के 148वें जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल

1870 में आज के दिन यानी 30 अप्रैल को दादासाहब फाल्के का जन्म हुआ था। भारतीय सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के चलते 1969 से भारत सरकार ने उनके सम्मान में ‘दादा साहब फाल्के’ अवार्ड की शुरुआत की। भारतीय सिनेमा का यह सर्वोच्च और प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे