हेलीकॉप्टर लैडिंग मामला | सरकार और सेना आमने-सामने, किसने क्या कहा ?

  1. Home
  2. Dehradun

हेलीकॉप्टर लैडिंग मामला | सरकार और सेना आमने-सामने, किसने क्या कहा ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर के टेकऑफ और लैंडिग को लेकर सरकार और सेना आमने-सामने आ गई हैं। सेना पर मुख्यमंत्री की फ्लीट रोकने और हेलीकॉप्टर लैडिंग को बाधित करने का आरोप है। सरकार ने इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ और गंभीर चूक करार दिया है। वहीं सेना का


हेलीकॉप्टर लैडिंग मामला | सरकार और सेना आमने-सामने, किसने क्या कहा ?

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हेलीकॉप्टर के टेकऑफ और लैंडिग को लेकर सरकार और सेना आमने-सामने आ गई हैं। सेना पर मुख्यमंत्री की फ्लीट रोकने और हेलीकॉप्टर लैडिंग को बाधित करने का आरोप है।

सरकार ने इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ और गंभीर चूक करार दिया है। वहीं सेना का कहना है कि हेलीकॉप्टर लैडिंग के लिए स्थान सुरक्षित न होने कारण वहां ड्रम रखे गए। कैंट पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार अब इस मामले को रक्षा मंत्रालय के सामने उठाने की तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर कहा कि ‘यह एक गंभीर मामला है। संबंधित अधिकारियों को घटना का पूर्ण विवरण दे दिया गया है। इस मामले की शिकायत रक्षा मंत्रालय से भी की जा रही है। एक सैन्य अधिकारी का यह रवैया सैन्य परंपराओं के हिसाब से भी उचित नहीं है।’

हेलीकॉप्टर लैडिंग मामला | सरकार और सेना आमने-सामने, किसने क्या कहा ?

वहीं जेओसी उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल जेएस यादव ने इस पर कहा कि ‘यह मामला ऐसा बिल्कुल नहीं है जैसा बताया गया है। पुलिस महानिदेशक व मुख्य सचिव इस पूरे मामले से अच्छी तरह से वाफिफ हैं। आप उनसे बात कीजिए, वह बेहतर बता पाएंगे। जिन परिस्थिति में और जहा सीएम का हेलीकाप्टर लैंड होना था वह सेफ नहीं था। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा।’

सेना ने नहीं उतरने दिया CM का हैलीकॉप्टर, हैलीपैड पर रखे ड्रम

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे