इस दिन से बदल सकता है सरकारी बैंकों के खुलने का समय, ये होगा टाइम टेबल!

  1. Home
  2. Country

इस दिन से बदल सकता है सरकारी बैंकों के खुलने का समय, ये होगा टाइम टेबल!

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगले महीने से सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का टाइम टेबल बदलने जा रहा है। जी हां, अब बैंक सुबह 9 से लेकर देर शाम तक खुले रहेंगे। बैंकों का नया टाइम टेबल अगले महीने से लागू हो सकता है। दरअसल, वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने फैसला किया है कि


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगले महीने से सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का टाइम टेबल बदलने जा रहा है। जी हां, अब बैंक सुबह 9 से लेकर देर शाम तक खुले रहेंगे। बैंकों का नया टाइम टेबल अगले महीने से लागू हो सकता है। दरअसल, वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने फैसला किया है कि सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे।

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जून में बैठक की थी। यह बैठक देशभर के बैंकों के खुलने के समय को एक समान करने के मकसद से हुई थी। इस बैठक में तय हुआ था कि बैंक शाखाएं ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से खुलनी चाहिए। इसमें बैंक शाखाओं के खुलने के समय में बदलाव को मंजूरी दी गई है।

इस नए टाइम टेबल में बैंकों के खुलने के तीन विकल्प सुझाए गए हैं। पहला- सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक, दूसरा- सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक और तीसरा- सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक। जहां ग्राहक देर तक बैंकिंग सेवा चाहते हैं, वहां पहले की तरह सुबह 10 या 11 बजे से भी बैंक खोलने का विकल्प रहेगा।

Representative Image

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे