‘कुशल उत्तराखंड’ एप के जरिए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी सरकार

  1. Home
  2. Dehradun

‘कुशल उत्तराखंड’ एप के जरिए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी सरकार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में हुए बजट सत्र में प्रदेश सरकार ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए कौशल विकास की ट्रेनिंग के लिए बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकार के लक्ष्य मुताबिक वर्ष 2018-19 में 25 हजार युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण तथा रोजगार मिलेगा। इसके साथ


‘कुशल उत्तराखंड’ एप के जरिए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी सरकार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में हुए बजट सत्र में प्रदेश सरकार ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए कौशल विकास की ट्रेनिंग के लिए बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकार के लक्ष्य मुताबिक वर्ष 2018-19 में 25 हजार युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण तथा रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही बजट में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के लिए 354.92 करोड़ का प्रावधान किया गया।

सरकार ने युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग का गठन है। इस विभाग के माध्यम से 2020 तक एक लाख युवाओं का कौशल विकास किया जाएगा। युवाओं को रोजगारपरक क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने के लिए 26 सेक्टरों का स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के साथ अनुबंध किया गया है।

‘कुशल उत्तराखंड’ एप के जरिए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी सरकार

साथ ही प्रदेश के आईटीआई, पॉलीटेक्नीक सस्थानों के संसाधनों का कौशल विकास ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए सरकार स्किल गेप स्टडीज करेगी। इससे जनपद स्तर पर कौशल की मांग एवं उपलब्धता का आकंलन कर कार्य योजना बनाई जाएगी। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को ‘कुशल उत्तराखंड’ एप बनाई जाएगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे