राज्यपाल कल करेंगे ’गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट-2016‘ का शुभारम्भ

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

राज्यपाल कल करेंगे ’गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट-2016‘ का शुभारम्भ

राजभवन नैनीताल में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय ’गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट-2016‘ का शुभारम्भ 27 मई, 2016 को सुबह 7.30 बजे राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल करेंगे। 29 मई को राज्यपाल विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। उत्तराखण्ड के राज्यपाल एवं राजभवन गोल्फ क्लब के अध्यक्ष ने इस वर्ष के गोल्फ टूर्नामेंट के विषय में मीडिया


राजभवन नैनीताल में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय ’गवर्नर्स गोल्फ कप टूर्नामेंट-2016‘ का शुभारम्भ 27 मई, 2016 को सुबह 7.30 बजे राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल करेंगे। 29 मई को राज्यपाल विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।
उत्तराखण्ड के राज्यपाल एवं राजभवन गोल्फ क्लब के अध्यक्ष ने इस वर्ष के गोल्फ टूर्नामेंट के विषय में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि  इस वार्षिक गतिविधि का उद्देश्य, सुरम्य एवं अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य से घिरे राजभवन नैनीताल के आकर्षक गोल्फ कोर्स को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय गोल्फ पर्यटन के मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाकर उत्तराखण्ड को एक आर्कषक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है ताकि इस क्षेत्र की आर्थिक व्यवस्था में प्रगति हो सके।
कर्टन रेजर के दौरान राज्यपाल ने यह भी बताया कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से गोल्फ तथा उससे जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय युवाओं/स्कूली बच्चों में इस खेल के प्रति रूचि जागृत करके उनकी प्रतिभा को प्रदर्शन का अवसर भी दिया जा रहा है। इस वर्ष स्कूल के बच्चों को 06 सप्ताह का प्रशिक्षण देकर 22 मई, 2016 को ‘इंटर स्कूल गोल्फ टूर्नामेंट’ का आयोजन किया गया जिसमें सैनिक स्कूल ने प्रथम तथा बालिका विद्या मन्दिर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट के विजेताओं को भी 29 मई को पुरस्कृत किया जायेगा।
 राजभवन के इस विशिष्ट गोल्फ कोर्स पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल ने यह भी बताया कि हमारे देश में कुल 196 गोल्फ कोर्सेज हैं जिनमें 40 प्रतिशत डिफैंस के नियंत्रण में होने के कारण वहाँ सिविलियन्स को खेलने की अनुमति नहीं है। 13 वर्षों में राजभवन का यह गोल्फ कोर्स गोल्फर्स के साथ ही पर्यटकों में भी बहुत लोकप्रिय हो चुका है। जो पर्यटक गोल्फ नहीं खेल सकते वे इसे देखकर भी आनन्दित होते हैं।
कर्टन रेजर के दौरान गोल्फ कैप्टन कर्नल हरीश शाह ने बताया कि इस वर्ष देशभर से विभिन्न स्तर के 127 शौकीन गोल्फर्स प्रतिभाग करेंगे जिनमें 09 महिलायें तथा 07 छोटी बच्चियां शामिल हैं। 11 वर्षीय अग्रिमा मनराल (जो कि राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं) तथा हाकी के सुप्रसिद्ध पुराने खिलाड़ी जफर इक्बाल विशेष प्रतिभागी होंगे।
गोल्फ कैप्टन ने यह भी बताया कि दो दिन के खेल के बाद कट ऑफ लिस्ट बनाई जायेगी जिसमें तीसरे दिन के अन्तिम दौर में बैस्ट गोल्फर को स्ट्रोक प्ले के आधार पर विजयी घोषित किया जायेगा। टूर्नामेंट में पारदर्शिता के लिए इंटरनेशनल गोल्फ यूनियन द्वारा नियुक्त और क्वालिफाईड अनुभवी रेफरी श्री राजेश जयरथ को आमंत्रित किया गया। इसके अलावा सेना व अन्य संस्थानों से स्टाफ मार्शल भी नियुक्त किये गये हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान गवर्नर्स गोल्फ क्लब के वाईस चेयरमैन/सचिव राज्यपाल श्री अरूण ढ़ौंडियाल तथा गवर्नर्स गोल्फ क्लब के सचिव एवं परिसहाय राज्यपाल डा0 वाई.एस.रावत, ए.डी.सी आर्मी अनुज राठौर सहित टूर्नामेंट व्यवस्था से जुडे अन्य सहयोगी तथा कई वरिष्ठ गोल्फर्स भी मौजूद थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे