तकनीक रूप से दक्ष होंगे सभी सरकारी विभाग

  1. Home
  2. Uttarakhand

तकनीक रूप से दक्ष होंगे सभी सरकारी विभाग

हमें टेक्नोलॉजी का अधिक से अधिक प्रयोग करना होगा। सीमित संसाधन होने के बावजूद भी हमें प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है। टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करने से हमें कई फायदे हो सकते है। रावत ने कहा कि हमें एरिया स्पेसिफिक डाटा बैंक की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के दूर


हमें टेक्नोलॉजी का अधिक से अधिक प्रयोग करना होगा। सीमित संसाधन होने के बावजूद भी हमें प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है। टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करने से हमें कई फायदे हो सकते है।  रावत ने कहा कि हमें एरिया स्पेसिफिक डाटा बैंक की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों जहां कि विषम भौगोलिक परिस्थितियां है, वहां हमें जीपीएस व जीआईएस तकनीक का प्रयोग अधिक से अधिक करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि हम जीपीएस व जीआईएस तकनीक का प्रयोग वर्ष 2013 की दैवीय आपदा से पहले करते तो वर्ष 2013 की आपदा की परिस्थितियों को आसानी से संभालने में कामयाब हो सकते थे।

रावत ने सभी विभागों से कहा कि इस तकनीक का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इन तकनीकों का प्रयोग करने के लिए यदि विभागों को मैन पावर की आवश्यकता है, या फिर इस क्षेत्र में जानकारी हासिल न होने की स्थिति में यूसैक की मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि तकनीक की सही जानकारी हासिल करने हेतु यूसैक द्वारा संबंधित विभागों के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग का पूरा खर्चा संबंधित विभाग वहन करेगा।

मुख्यमंत्री रावत ने देहरादून में आयोजित ’’Promoting Space Technology based Tools and Applications In Governance & Development’’ विषय पर एक दिवसीय कांफ्रेंस में ये बात कही। कांफ्रेंस में आपदा, पशुपालन, लोक निर्माण विभाग, राजस्व सहित 40 विभागों ने प्रतिभाग किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे