घर में शौचालय न होने पर 600 कर्मचारियों को नहीें मिली सैलरी

  1. Home
  2. Country

घर में शौचालय न होने पर 600 कर्मचारियों को नहीें मिली सैलरी

श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में जम्मू-कश्मीर में सरकार ने 600 सरकारी कर्मचारियों के घर में टॉइलट न होने की वजह से उनकी सैलरी रोक दी। यह रवैया सरकार ने प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अपनाया है। किश्तवर जिला विकास आयुक्त ने शुक्रवार को सहायक विकास आयुक्त अनिल कुमार चंदैल की


श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) हाल ही में जम्मू-कश्मीर में सरकार ने 600 सरकारी कर्मचारियों के घर में टॉइलट न होने की वजह से उनकी सैलरी रोक दी। यह रवैया सरकार ने प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अपनाया है।

किश्तवर जिला विकास आयुक्त ने शुक्रवार को सहायक विकास आयुक्त अनिल कुमार चंदैल की एक रिपोर्ट के आधार पर यह आदेश पारित किया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि किश्तवर के पैडर ब्लॉक के 616 राज्य कर्मचारियों के घर में शौचालय की व्यवस्था नहीं है।

चंदैल की रिपोर्ट को किश्तवर जिला विकास आयुक्त ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा, ‘यह शर्मनाक है और सरकार की एक खराब तस्वीर दिखाता है। एक सरकारी कर्मचारी होते हुए हमारा व्यवहार और रहन-सहन का तरीका दूसरों के लिए उदाहरण होना चाहिए।’

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे