अच्छी ख़बर | सरकार उठाएगी शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | सरकार उठाएगी शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सरकार ने गायब/दिव्यांग/युद्ध में मारे गए सशस्त्र बल के अधिकारियों/ अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मचारियों के बच्चों को प्रति महीने 10,000 रुपये की अधिकतम निर्धारित सीमा के बिना शैक्षणिक रियायत को जारी रखने का निर्णय किया है। रक्षा मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को इस बारे में दो बार विश्वास दिलाया


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सरकार ने गायब/दिव्‍यांग/युद्ध में मारे गए सशस्त्र बल के अधिकारियों/ अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मचारियों के बच्‍चों को प्रति महीने 10,000 रुपये की अधिकतम निर्धारित सीमा के बिना शैक्षणिक रियायत को जारी रखने का निर्णय किया है।

रक्षा मंत्रालय ने वित्‍त मंत्रालय को इस बारे में दो बार विश्‍वास दिलाया था जिसके बाद वित्‍त मंत्रालय ने इस पर सहमति जता दी है।

उपरोक्त शैक्षणिक रियायत केंद्रीय/राज्‍य सरकारों द्वारा पूरी तरह वित्‍तपोषित स्‍वायतशासी संगठनों समेत  सरकार/सरकार द्वारा सहायता प्राप्‍त विद्यालयों/शैक्षणिक संस्‍थानों, सैन्‍य/सैनिक विद्यालयों या अन्‍य विद्यालयों या केंद्र या राज्‍य सरकारों द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त महाविद्यालयों में शिक्षा प्राप्‍त करने पर ही मिलेगी।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे