गैरसैंण पर जनभावनाओं के अनुरुप सही समय पर होगा फैसला: रावत

  1. Home
  2. Dehradun

गैरसैंण पर जनभावनाओं के अनुरुप सही समय पर होगा फैसला: रावत

गैरसैंण को प्रदेश की स्थायी राजधानी बनाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा भवन समेत अन्य संसाधनों को जुटाने का सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। इसलिए वहां विधानसभा भवन, विधायक आवास, सड़क और अन्य सुविधाओं का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता


गैरसैंण को प्रदेश की स्थायी राजधानी बनाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा भवन समेत अन्य संसाधनों को जुटाने का सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। इसलिए वहां विधानसभा भवन, विधायक आवास, सड़क और अन्य सुविधाओं का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप सही समय आने पर इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। गुरूवार को द्वाराहाट विधानसभा के बाखली में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साथ ही कहा कि प्रदेश में पर्यटन और तीर्थांटन को बढ़ावा देने का सरकार प्रयास कर रही है। रावत ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ साथ स्वरोजगार की ओर भी ध्यान देना होगा, तभी प्रदेश की प्रगति संभव है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे