राज्यसभा में पास हुआ GST बिल, 1 जुलाई से हो सकता है लागू

  1. Home
  2. Country

राज्यसभा में पास हुआ GST बिल, 1 जुलाई से हो सकता है लागू

गुरुवार को राज्यसभा में जीएसटी बिल पास हो गया है। संसद की ऊपरी सदन में बिना कोई संशोधन इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट केंद्र सरकार के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने इस कदम ऐतिहासिक


गुरुवार को राज्यसभा में जीएसटी बिल पास हो गया है। संसद की ऊपरी सदन में बिना कोई संशोधन इस विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

केंद्र सरकार के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने इस कदम ऐतिहासिक बताया। मनमोहन सिंह ने कहा कि आर्थिक सुधार की दिशा में ये एक बेहतरीन कदम है।

राज्यसभा में बिल पास होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि 1 जुलाई से देशभर में GST कानून लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद आम आदमी पर टैक्स का बोझ कम हो जाएगा।

राज्यसभा के बाद अब राज्यों की विधानसभा से जीएसटी बिल को मंजूरी दिलानी होगी। सरकार के लिए ये बड़ी चुनौती है। हालांकि सभी राज्यों से बिल पर चर्चा हो चुकी है, ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि राज्य विधानसभाओं से बिल को अनुमति मिल जाएगी। दरअसल जीएसटी लागू होने की समय सीमा 15 सितंबर है लेकिन सरकार 1 जुलाई को इसे हर हाल में लागू करना चाहती है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे