पीएम मोदी के उत्तराखंड आने से पहले पारित होगा GST बिल : मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Dehradun

पीएम मोदी के उत्तराखंड आने से पहले पारित होगा GST बिल : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में जीएसटी पर मंत्रियों व विधायकों के लिए आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में जीएसटी पर प्रस्तुतिकरण भी किया गया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि जीएसटी एक्ट पारित करने


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में जीएसटी पर मंत्रियों व विधायकों के लिए आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कार्यशाला में जीएसटी पर प्रस्तुतिकरण भी किया गया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि जीएसटी एक्ट पारित करने वाला उत्तराखण्ड पांचवा राज्य बनने वाला है। पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड आगमन से पूर्व पक्ष-विपक्ष सभी की सर्वसम्मति से उत्तराखण्ड विधानसभा में स्टेट जीएसटी पारित होगा।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में बहुत ही क्रांतिकारी कदम होगा। अनेक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय संस्थाओं व अर्थशास्त्रियों ने भी जीएसटी की सराहना की गई है।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जीएसटी से उपभोक्ता राज्यों को फायदा होगा। उत्तराखण्ड भी एक उपभोक्ता राज्य है। जीएसटी से उत्तराखण्ड के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। अब एक राष्ट्र, एक कर व एक बाजार होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे