GST से आएगा जॉब मार्केट में बूम, तत्काल पैदा होंगी एक लाख नौकरियां !

  1. Home
  2. Country

GST से आएगा जॉब मार्केट में बूम, तत्काल पैदा होंगी एक लाख नौकरियां !

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट] जीएसटी के लागू होने से जहां एक ओर कारोबारियों के लिए आसानी होने की बात की जा रही है, वहीं जॉब मार्केट में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं( एक्सपर्ट्स


GST से आएगा जॉब मार्केट में बूम, तत्काल पैदा होंगी एक लाख नौकरियां !

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट] जीएसटी के लागू होने से जहां एक ओर कारोबारियों के लिए आसानी होने की बात की जा रही है, वहीं जॉब मार्केट में भी इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।  (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएसटी लागू होने से हाल के दिनों में एक लाख नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। ये नौकरियां स्पेशलाइज्ड प्रफेशन्स में खासतौर पर टैक्सेशन, अकाउंटिंग और डेटा एनालिसिस में पैदा होंगी। ऐतिहासिक कर व्यवस्था को पूरे देश में 1 जुलाई से लागू किया जाएगा।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि जीएसटी लागू होने के बाद संगठित क्षेत्र के जॉब मार्केट में 10 से 13 फीसदी तक की सालाना ग्रोथ देखने को मिलेगी और इकॉनमी के कई सेगमेंट्स में प्रफेशनल्स की मांग बढ़ेगी।

इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन की प्रेजिडेंट रितुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा कि जीएसटी से प्रॉडक्ट्स की खरीद और उनका वितरण आसान हो जाएगा। इससे कैश फ्लो का अनुमान लग सकेगा और कारोबारियों और ग्राहकों को भी फायदा होगा। रितुपर्णा ने कहा, ‘इस व्यवस्था से पारदर्शिता में इजाफा होगा। हालांकि असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए यह बहुत आकर्षिक नहीं लगती। लेकिन, इसके चलते देश की इकॉनमी मजबूती की ओर बढ़ेगी।’ चक्रवर्ती ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि जीएसटी लागू होने के बाद संगठित क्षेत्र में नई नौकरियों के सृजन में 10 से 13 फीसदी तक का इजाफा होगा।’

GST से आएगा जॉब मार्केट में बूम, तत्काल पैदा होंगी एक लाख नौकरियां !

सर्च फर्म ग्लोबल हंट के एमडी सुनील गोयल ने कहा, ‘अनुमान के मुताबिक जीएसटी से 1 लाख से ज्यादा नौकरियां तुरंत निकलेंगी। जीएसटी लागू होने के बाद की पहली तिमाही में 50 से 60 हजार नई नौकरियों को अवसर पैदा होने की संभावना है।’ उन्होंने कहा कि छोटी और मझोली कंपनियां थर्ड पार्टी के जरिए आउटसोर्सिंग बढ़ा सकती हैं। खासतौर पर जीएसटी के मैनेजमेंट और अपग्रेडेशन के काम में ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे