इन तीन जिलों में अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश, अतिथि शिक्षकों में रोष

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

इन तीन जिलों में अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश, अतिथि शिक्षकों में रोष

कैबिनेट में अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाल रखे जाने और इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अतिथि शिक्षक खुद को सुरक्षित मान रहे थे। लेकिन गुरुवार को तीन जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने स्कूलों में अनुपस्थित शिक्षकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने के आदेश जारी कर दिए। इसको


कैबिनेट में अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाल रखे जाने और इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अतिथि शिक्षक खुद को सुरक्षित मान रहे थे।

लेकिन गुरुवार को तीन जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने स्कूलों में अनुपस्थित शिक्षकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने के आदेश जारी कर दिए। इसको लेकर अतिथि शिक्षकों में रोष है।

माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी दौलत जगूड़ी ने गुरुवार को बताया कि शासन ने कैबिनेट में हुए फैसले के अनुसार अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाली का आदेश अभी तक जारी नहीं किया है। इसलिए तमाम स्कूल उन्हें तैनाती देने से इन्कार कर वापस लौटा रहे हैं। वहीं, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने तीनों जिलों के स्कूलों से अनुपस्थित शिक्षकों की सूची तलब तक तत्काल सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि इससे अतिथि शिक्षकों में रोष है। सरकार शिक्षकों के साथ ऐसा करके धोखा कर रही है। अगर जल्द इस मामले में समाधान नहीं हुआ तो शिक्षकों को मजबूरन दोबारा आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी। उधर, सूत्रों की मानें तो विभाग अदालती कार्यवाही को देखते हुए सुरक्षित रास्ता अपना रहा है। अतिथि शिक्षकों की जानकारी निदेशालय से तलब की गई थी, उसके सापेक्ष ये कार्यवाही की जा रही है। शासन से नया आदेश आने के बाद इन शिक्षकों को दोबारा तैनाती दे दी जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे