कोरोना में AC, कूलर-पंखे चलाएं ? सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जानिए

  1. Home
  2. Country

कोरोना में AC, कूलर-पंखे चलाएं ? सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जानिए

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। करोनो संक्रमितों की संख्या 26496 तक पहुंच गई है जबकि 824 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच भारत सरकार ने पंखा, कूलर, AC चलाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। दरअसल, कोरोना महामारी और बढ़ती गर्मी में कई अफवाहें फैल रही


कोरोना में AC, कूलर-पंखे चलाएं ? सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जानिए

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। करोनो संक्रमितों की संख्या 26496 तक पहुंच गई है जबकि 824 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच भारत सरकार ने पंखा, कूलर, AC चलाने को लेकर गाइडलाइन जारी किया है।

दरअसल, कोरोना महामारी और बढ़ती गर्मी में कई अफवाहें फैल रही थी जिसके बाद यह गाइडलाइन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि आप चाहे पंखा चलाएं या एसी-कूलर, पर कमरे की खिड़की को थोड़ा सा खोल कर जरूर रखें। इससे हवा के जरिये संक्रमण की संभावना कम कर सकेंगे। कार्यालय, अस्पताल और बड़े सेट-अप वाली अन्य जगहों के लिए अंदर की अशुद्ध हवा बाहर जाने और बाहर की ताजी हवा आने की व्यवस्था रखें।

गाइडलाइन की जरूरी बातें-

एसी का तापमान 24 से 30 डिग्री पर रखें- कमरे का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस रखें ताकि नमी घट सके। अगर गर्मी लगे तो पंखा भी चला लें, ताकि पूरे कमरे में ठंडक फैले। खिड़की थोड़ी खोलकर रखें ताकि प्राकृतिक हवा का आदान-प्रदान होता रहे।

कोरोना में AC, कूलर-पंखे चलाएं ? सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जानिए

कूलर की नियमित सफाई करें- कूलर की सफाई का खास ख्याल रखें। कूलर में बचे हुए पानी को बाहर निकाल दें। कमरे की खिड़की को थोड़ा सा खोलकर रखें ताकि कूलर से बनी नमी निकल सके।

एग्जॉस्ट फैन भी चलाएं- पंखे चलाते समय खिड़की जरूर खोलकर रखें और एग्जॉस्ट फैन भी चलाएं, ताकि वेंटिलेशन बना रहे।

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे