देश के लिए ऐतिहासिक दिन, राष्ट्रीय ज्ञानकुंभ लाएगा बड़ा बदलाव : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

देश के लिए ऐतिहासिक दिन, राष्ट्रीय ज्ञानकुंभ लाएगा बड़ा बदलाव : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आज से दो-दिवसीय राष्ट्रीय ज्ञानकुंभ शुरू हो चुका है जिसका उद्घाटन स्वयं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ऐतिहासिक दिन है। निश्चित रूप से इस ज्ञानकुंभ से और यहां होने वाले मंथन से देशभर के शिक्षा संस्थानों


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आज से  दो-दिवसीय राष्ट्रीय ज्ञानकुंभ शुरू हो चुका है जिसका उद्घाटन स्वयं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ऐतिहासिक दिन है। निश्चित रूप से इस ज्ञानकुंभ से और यहां होने वाले मंथन से देशभर के शिक्षा संस्थानों के लिए एक नया रास्ता खुलेगा। यहां से कुछ ऐसा निकलकर आएगा जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभकारी होगा। हमारे देश में 930 विवि, 39 हजार से ज्यादा कॉलेज हैं। देश मे उच्च शिक्षा का एनरोलमेंट 25.8% है। विदेशों में यह आंकड़ा कहीं अधिक है। ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत गांवों में बसता है। 930 विवि में से 39% विवि ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। क्षेत्र विशेष की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक परिस्थितियों के मुताबिक हमें अपने शोधार्थियों से कुछ शोध कराने चाहिए। जिसमें वहां के विकास पर फोकस होना चाहिए। इससे बदलाव आएगा। देश मे शोध को और अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है। आईआईपी देहरादून ने चीड़ के पिरूल, गोंद से कोलतार आदि बनाने का शोध किया है। निश्चित तौर पर ऐसे ही शोधों से देश का विकास होगा। आईटी पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे