हैकर का लंदन से दावा- 2014 के चुनाव में हैक हुई थी ईवीएम, चुनाव आयोग लेगा एक्शन

  1. Home
  2. Country

हैकर का लंदन से दावा- 2014 के चुनाव में हैक हुई थी ईवीएम, चुनाव आयोग लेगा एक्शन

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय मूल के अमेरिकी टेक एक्सपर्ट सैय्यद सहूजा ने ईवीएम हैक करने का दावा किया है। हैकर ने दावा किया है कि 2014 के चुनावों में हैकिंग के लिए भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने संपर्क किया था। यही नहीं हैकर ने कहा कि बाद में यही वजह मुंडे की मौत का


हैकर का लंदन से दावा- 2014 के चुनाव में हैक हुई थी ईवीएम, चुनाव आयोग लेगा एक्शन

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय मूल के अमेरिकी टेक एक्सपर्ट सैय्यद सहूजा ने ईवीएम हैक करने का दावा किया है। हैकर ने दावा किया है कि 2014 के चुनावों में हैकिंग के लिए भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने संपर्क किया था। यही नहीं हैकर ने कहा कि बाद में यही वजह मुंडे की मौत का करण भी बनी।

हैकर सैय्यज सहूजा ने लंदन में प्रेस कांफ्रेंस करके यह सभी जानकारी दी। हैकर ने यह भी दावा किया है कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी उसने आम आदमी पार्टी के पक्ष में ईवीएम को हैक कर विजय दलाई थी।

हैकर ने कहा कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है। हैक कैसी होगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ट्रांसमीटर के जरिए हैक किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूरोप) ने किया था। इस दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे। हैकर ने कहा उसकी 14 लोगों की टीम है। इस टीम के द्वारा ही ईवीएम को हैक किया गया है।

हैकर ने कहा कि हैकिंग को लेकर हमला भी हो चुका है। इसीलिए उसने अमेरिका में शरण ले रखी है। हैकर ने दावा किया है कि वह ईवीएम बनाने वाली टीम का हिस्सा रह चुका है। इसलिए वह हैकर करने का तरीका जानता है।

वहीं इस पर भारतीय निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चुनावों में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम हैकप्रूफ है। उन्होंने कहा है कि लंदन में हैकथॉन आयोजित करवाकर आयोग की छवि भूमिल करने की कोशिश की गई है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए राय ली जा रही है। आयोग ने फिर से दोहराया है कि भारतीय ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे