बड़गाम विमान हादसे में शहीद हुए पंकज, होली पर आना था घर

  1. Home
  2. Country

बड़गाम विमान हादसे में शहीद हुए पंकज, होली पर आना था घर

बड़गाम (उत्तराखंड पोस्ट) बड़गाम में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में मथुरा के नौहझील बाजना के जरेलिया गांव के पंकज कुमार भी शहीद हो गए। शहीद पंकज एयर फोर्स की वन बिग बटालियन में कोपल के पद पर तैनात थे। पंकज के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार के साथ मथुरा के बालाजी पुरम के सारंग


बड़गाम विमान हादसे में शहीद हुए पंकज, होली पर आना था घर

बड़गाम (उत्तराखंड पोस्ट) बड़गाम में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में मथुरा के नौहझील बाजना के जरेलिया गांव के पंकज कुमार भी शहीद हो गए। शहीद पंकज एयर फोर्स की वन बिग बटालियन में कोपल के पद पर तैनात थे।

पंकज के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार के साथ मथुरा के बालाजी पुरम के सारंग बिहार स्थित आवास पर गमहीन माहौल में तब्दील हो गया। पंकज के शहीद होने की खबर के बाद पंकज के घर पर शहीद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग जुट गए। पंकज के पिता नोहबत सिंह भी सेवानिवृत सूबेदार है।

शहीद पंकज 2012 में सेना में भर्ती हुआ था और दो भाईयों में बड़ा था छोटा भाई अजय है जो पढ़ रहा है। पंकज की शादी 2015 में हुई थी और उसके डेढ़ साल का बेटा रुद्र है। बेटे की शहादत पर बाप को नाज है तो पत्नी मेघा भी दिल पर पत्थर रखकर कह रही है कि हमारे यहां सब कुछ ठीक है। बड़गाम विमान हादसे में शहीद हुए पंकज, होली पर आना था घर

शहीद पंकज के पड़ोस में रहने वाली उसकी भाभी बताती हैं कि पंकज काफी शर्मिला था और बहुत व्यवहारिक था। वह होली में घर आने वाले थे।उसके साथ होली खेलनी थी। पंकज के शहीद होने की खबर के बाद एसपी सिटी राजेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामनरेश गुप्ता और बीजेपी जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिकरवार भी पंकज के घर उनके परिजन को सांत्वना देने पहुंचे।

योगी आदित्यनाथ सरकार के दुग्ध विकास धर्मार्थ मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मथुरा स्थित शहीद के घर पहुंचे। उन्होंने शहीद पंकज सिंह के परिजनों को सांत्वना दी।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे