हल्द्वानी | कोरोना स्पेशलिस्ट चिकित्सालय के रूप मे विकसित होगा डा. सुशीला तिवारी अस्पताल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | कोरोना स्पेशलिस्ट चिकित्सालय के रूप मे विकसित होगा डा. सुशीला तिवारी अस्पताल

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहां की कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को अस्थायी रूप से तत्काल कोरोना स्पेशलिस्ट चिकित्सालय के रूप मे विकसित किया जाना है। उन्होने सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोरोना वायरस स्पेशलिस्ट चिकित्सालय विकसित किये जाने हेतु आवश्यक उपकरणों, एव चिकित्सकीय स्टाफ व अन्य संसाधनों की


हल्द्वानी | कोरोना स्पेशलिस्ट चिकित्सालय के रूप मे विकसित होगा डा. सुशीला तिवारी अस्पताल

 हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहां की कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को अस्थायी रूप से तत्काल कोरोना स्पेशलिस्ट चिकित्सालय के रूप मे विकसित किया जाना है।

उन्होने सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोरोना वायरस स्पेशलिस्ट चिकित्सालय विकसित किये जाने हेतु आवश्यक उपकरणों, एव चिकित्सकीय स्टाफ व अन्य संसाधनों की व्यवस्थित उपलब्धता तथा प्रबंधन हेतु प्राचार्य डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्साधीक्षक बेस की समिति गठित की।

जिलाधिकारी बंसल ने गठित समिति से शीघ्र-अतिशीघ्र सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोरोना स्पेशलिस्ट चिकित्सालय संचालित करने हेतु चिकित्सालय मे कक्षों, वार्डस, आईसीयू केे चिहिन्करण के साथ ही संक्रमित व्यक्त्यिों को भर्ती किये जाने हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता आदि की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही समिति को चिकित्सालय मे वैन्टीलेटर, ओटी तथा अन्य उपकरण तैयार करने के भी निर्देश दिये।हल्द्वानी | कोरोना स्पेशलिस्ट चिकित्सालय के रूप मे विकसित होगा डा. सुशीला तिवारी अस्पताल

उन्होने कोरोना वायरस स्पेशलिस्ट चिकित्सालय स्थापित होने की स्थिति मे चिकित्सालय को चिकित्सकों, चिकित्सकीय स्टाॅफ, सहवर्ती स्टाफ की आवश्यकता पदवार संख्या की सूची भी देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मात्र प्रसूति विभाग का संचालन सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे किया जायेगा, इस हेतु भी सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जांए यदि उपकरण आदि की आवश्यकता हो तो अवगत करायें। उन्होने कहां की बेस चिकित्सालय में बेस चिकित्सालय के अतिरिक्त डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय भी संचालित होगा।

इस हेतु गठित समिति सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे, इस हेतु कक्षों,संसाधनों आदि की चैकलिस्ट तैयार करें साथ ही बेस चिकित्सालय व सुशीला तिवारी चिकित्सालय संयुक्त रूप से संचालित किये जाने हेतु चिकित्सकीय दृष्टिकोण से आवश्यक संसाधनों का परीक्षण करते हुए मय संचालन प्रक्रिया तथा कार्ययोजना दो दिन मे ( 6 अपै्रल ) तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश गठित समिति को दिये।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost           

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे