भूस्खलन से दो गांव के पास बंद हुआ हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

भूस्खलन से दो गांव के पास बंद हुआ हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग

हल्द्वानी- नैनीताल मार्ग दो गांव के पास भूस्खलन के चलते एक बार फिर से बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार दो गांव के पास भूस्खलन होने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से हल्द्वानी – नैनीताल मार्ग बाधित हुआ है। रास्ता बंद होने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार


हल्द्वानी- नैनीताल मार्ग दो गांव के पास भूस्खलन के चलते एक बार फिर से बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार दो गांव के पास भूस्खलन होने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से हल्द्वानी – नैनीताल मार्ग बाधित हुआ है। रास्ता बंद होने से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। हालांकि प्रशासन की टीम मौके पर जेसीबी के साथ पहुंच चुकी है और रास्ते से मलबा हटाकर यातायात सुचारु करने की कोशिश में जुटी हुई है।

वहीं जानकारी के अनुसार हल्द्वानी – काठगोदाम हेड़ाखान मोटर मार्ग में भारी मलबा आने से सड़क का एक हिस्सा बह गया है। सड़क के बहने से 50 से अधिक गाँवो का संपर्क हल्द्वानी शहर से कट गया है। जिला अधिकारी नैनीताल दीपक रावत ने अधिकारियो को जल्द से जल्द सड़क को खुलवाने के निर्देश दिए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे