हल्द्वानी | अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा मरीज, हालत गम्भीर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा मरीज, हालत गम्भीर

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में तीसरी मंजिल से एक मरीज ने छलांग लगा दी। मरीज शांतिपुरी का रहने वाला था। प्राचार्य डॉ. चंद्रप्रकाश भैसोड़ा का कहना है कि 40 वर्षीय यह मरीज तीनदिन पहले एसटीएच में भर्ती हुआ था। अस्पताल कर्मियों ने उसे गंभीर हालत में वार्ड में भर्ती कराया। उसका


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में तीसरी मंजिल से एक मरीज ने छलांग लगा दी। मरीज शांतिपुरी का रहने वाला था।

प्राचार्य डॉ. चंद्रप्रकाश भैसोड़ा का कहना है कि 40 वर्षीय यह मरीज तीनदिन पहले एसटीएच में भर्ती हुआ था। अस्पताल कर्मियों ने उसे गंभीर हालत में वार्ड में भर्ती कराया। उसका गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन हो गया था। नशे में वह आईसीयू से निकलकर तीसरी मंजिल से कूदा है।मरीज नशे का आदी है।

अब सवाल ये उठता है कि आईसीयू में मरीज के पास नशीला पदार्थ कैसे पहुंचा। वार्ड में तैनात आधा दर्जन कर्मचारियों ने उसे बाहर क्यों निकलने दिया।डॉक्टर को पता था कि वह नशे का आदी है तो उस मरीज पर ध्यान देना चाहिए था ।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे