शिक्षक दिवस विशेष | दूसरों के लिए मिसाल हैं शिक्षक विपिन पांडे

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

शिक्षक दिवस विशेष | दूसरों के लिए मिसाल हैं शिक्षक विपिन पांडे

शिक्षक दिवस पर हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे शिक्षक की कहानी, जिसने अपना पूरा जीवन गरीब छात्रों की शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया है। शायद यही वजह है कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के इस शिक्षक को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है। हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी


शिक्षक दिवस पर हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे शिक्षक की कहानी, जिसने अपना पूरा जीवन गरीब छात्रों की शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया है। शायद यही वजह है कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के इस शिक्षक को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है।

हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज के शिक्षक विपिन चन्द्र पांडे की, जिन्हें शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया।

विपिन चन्द्र पाण्डेय पिछले 11 सालों से हाईस्कूल और इंटर मीडिएट में हिन्दी पढ़ा रहे हैं। खास बात ये है कि विपिन चन्द्र के पढ़ाए गए बच्चे 100 प्रतिशत अंक लाते हैं। विपिन चंद्र पहले ऐसे टीचर है जिन्होंने एचएन इंटर कॉलेज में पढ़ाई की और यही शिक्षक के रूप में नियुक्त हुये।

शिक्षक पांडे ने सबसे ज्यादा मदद गरीब व असहाय छात्रों की है। इसके लिए विपिन चंद्र ने गरीब बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए एक ट्रस्ट की स्थापना की। साथ ही एक बुक बैंक की भी स्थापना की ताकि गरीब बच्चों को मुफ्त में किताबें मिल सके।

विपिन चंद्र पांडे ने 60 से ज्यादा गरीब बच्चों को गोद लेकर उन्हें बेहतर शिक्षा दी। ये छात्र अच्छे नंबर से हर साल पास भी करते हैं।

विपिन पांडे कहते हैं कि उन्होंने ये सब काम किसी सम्मान के लिए नहीं बल्कि आत्मसंतुष्टी के लिए की है। उनका मानना है कि छात्रों को तभी बेहतर शिक्षा दी जा सकती है जब शिक्षक का छात्रों और उनके परिवार से जुड़ाव हो।

एनएन इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता विपिन चन्द्र पाण्डेय को राष्ट्रपति सम्मान मिलने से ना सिर्फ विद्यालय प्रबन्धन व प्रधानाचार्य बेहद खुश हैं, बल्कि स्कूल के छात्रों को भी अपने शिक्षक पर गर्व है। गरीब बच्चों के जीवन में शिक्षा की रोशनी फैला रहे ऐसे समर्पित शिक्षक को उत्तराखंड पोस्ट का भी सलाम।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे