हल्द्वानी | भीमताल मार्ग में शख्स की मौत का मामला,पत्नी ने इसलिए साजिश रच की अवतार सिंह की हत्या

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | भीमताल मार्ग में शख्स की मौत का मामला,पत्नी ने इसलिए साजिश रच की अवतार सिंह की हत्या

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) 16 मई को भीमताल-हल्द्वानी मार्ग स्थित सलड़ी में जलती कार मैं मिले शव मामले में मामले में नीलम चौधरी और नीलम के मित्र मनीष मिश्रा को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मनीष के साथियों को भी पुलिस ने उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, अवतार


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) 16 मई को भीमताल-हल्द्वानी मार्ग स्थित सलड़ी में जलती कार मैं मिले शव मामले में मामले में नीलम चौधरी और नीलम के मित्र मनीष मिश्रा को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मनीष के साथियों को भी पुलिस ने उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, अवतार के परिजनों को उसका कंकाल सौंप दिया गया है।

नीलम चौधरी और उसके दोस्त मनीष मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले गुलजार सिंह ने सोमवार को तहरीर में कहा था कि नीलम और मनीष ने साजिश कर अवतार सिंह की हत्या कर शव सलड़ी में लाकर जला दिया।

अवतार सिंह ने उन्हें बताया था कि अवतार सिंह अपनी पत्नी नीलम चौधरी और मनीष मिश्रा के बीच बढ़ रही नजदीकियों से तनाव में था।नीलम चौधरी और मनीष मिश्रा अक्सर मिलते थे। उसने पत्नी नीलम को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। कई बार उनके बीच झगड़ा भी हुआ था। अवतार सिंह ने नीलम चौधरी से 2006 में प्रेम विवाह किया था। उनकी बेटी और एक बेटा भी है।

16 मई बृहस्पतिवार को को अवतार सिंह अपनी पत्नी नीलम चौधरी के साथ रुद्रपुर से हल्द्वानी के लिए चला।उसी रात आठ बजे भीमताल मार्ग पर सलड़ी में कार आग का गोला बनी मिली। इसमें एक शव बरामद हुआ। बृहस्पतिवार को अवतार सिंह के गायब होने के बाद पत्नी नीलम चौधरी ने रात में ही रिश्तेदारों को फोन कर उसके गायब होने की सूचना दी थी। शुक्रवार की सुबह वह अपने कुछ पड़ोसियों को लेकर पुलिस के पास पहुंची, ताकि उस पर शक न हो। उसने पुलिस को बताया कि वह अपना इलाज कराने कार से पति के साथ हल्द्वानी आई। बताया कि यहां उसे छोड़कर पति कहीं चले गए। पांच दिन पहले नाटकीय तरीके से अवतार की हत्या को अंजाम देने वाली नीलम और मनीष के साथ एक और युवक पूरी वारदात में शामिल है। अब तक की जांच पड़ताल में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज से एक और अहम सुराग लगा है, जिसमें एक बाइक सवार युवक लगातार अवतार की कार के आसपास चल रहा है। फिलहाल, पुलिस बाइक सवार को मनीष के दोस्त के रूप में चिन्हित कर उसकी धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। माना जा रहा है कि बुधवार तक तीसरे युवक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।

अवतार सिंह की पत्नी नीलम चौधरी और मनीष मिश्रा से पूछताछ की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की गई है। हत्याकांड को लेकर पुलिस अन्य लोगों से जानकारियां जुटा रही है। पुलिस हत्याकांड से जुडे़ सुबूत एकत्र कर खुलासा करेगी।बता दें कि हत्यारोपित नीलम का मायका बागेश्वर जिले के बनलेख कारोली गांव में है। जबकि अवतार सिंह मूल रूप से हरियाणा के अंबाला कैंट थाना क्षेत्र के ग्राम घसीटपुर का रहने वाला था।

 हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे