रामनगर में डेढ़ घंटे तक हाथी ने मचाया उत्पात, छिपकर यात्रियों ने बचाई जान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

रामनगर में डेढ़ घंटे तक हाथी ने मचाया उत्पात, छिपकर यात्रियों ने बचाई जान

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार तड़के एक बार फिर हाथी ने काशीपुर-बुआखाल हाईवे (रामनगर-मोहान मार्ग ) पर मोहान के पास करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगाए रखा। इस दौरान उसने कई ट्रकों में लदा अनाज खाया। कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले। अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचा दिया। हाथी को भगाने के लिए


रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार तड़के एक बार फिर हाथी ने काशीपुर-बुआखाल हाईवे (रामनगर-मोहान मार्ग ) पर मोहान के पास करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगाए रखा। इस दौरान उसने कई ट्रकों में लदा अनाज खाया। कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले। अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचा दिया। हाथी  को भगाने के लिए वनकर्मियों ने पटाखे जलाकर फायरिंग भी की। हाथी से परेशान होकर वाहन चालक वाहनों को सड़क पर ही छोड़ गए और आसपास छिपकर अपनी जान बचाई।

सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे मोहान से पहले भूतगढ़ी नाले के पास अचानक गजराज काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर आ गया। इससे वहां ट्रैफिक जाम हो गया।हाथी वाहनों और ट्रकों में लदी सब्जियों, गुड़, गेहूं आदि को चट कर गया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने पटाखे जलाए। बंदूकों से फायरिंग कर उसे खदेड़ा।करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगाने के बाद वह कोसी रेंज के जंगल की ओर चला गया। कोसी रेंज के रेंजर बीपी पंत ने बताया कि हाईवे पर उसे आसानी से खाना मिल जा रहा है, इसलिए वह हाईवे की ओर ज्यादा आ रहा है।टेड़ा रोड की ओर भी उसकी आवाजाही है। उन्होंने राहगीरों, वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

हाईवे पर गजराज के कब्जे के कारण दोनों ओर करीब चारतक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। यह हाथी रामनगर वन प्रभाग के जंगल में कोसी नदी की ओर चला गया है। हाथी की आमद को देखते हुए वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। जिन गाड़ियों में से हाथी ने अनाज आदि खाया था, उन गाड़ियों को उसने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हाथी के निकलते ही सभी गाड़ियां गंतव्य की ओर रवाना हो गईं।  वनकर्मियों के 10 राउंड हवाई फायरिंग और पटाखे जलाने पर गजराज जंगल की तरफ निकल गया।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे