वीडियो | यूट्यूब पर हिट हुई ‘हानिकारक बापू’, आप भी देखिए

  1. Home
  2. Entertainment

वीडियो | यूट्यूब पर हिट हुई ‘हानिकारक बापू’, आप भी देखिए

‘दंगल’ के ट्रेलर के हिट होने के बाद अब आमिर खान की फिल्म का पहला गाना ‘हानिकारक बापू…’ को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में आमिर खान और बच्चों की एक अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। ये गाना 12 नवंबर को रिलीज किया गया था। यूट्यूब पर तीन दिन में इस


‘दंगल’ के ट्रेलर के हिट होने के बाद अब आमिर खान की फिल्म का पहला गाना ‘हानिकारक बापू…’ को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में आमिर खान और बच्चों की एक अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। ये गाना 12 नवंबर को रिलीज किया गया था। यूट्यूब पर तीन दिन में इस गाने को करीब 70 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

गाना ऐसा है जो बड़े ही नहीं, बच्चों को भी बहुत भा रहा है। ‘चिल्ड्रेंस डे’ के मौके पर यह गाना बच्चों के लिए बाल दिवस पर एक गिफ्ट के रूप में है। मानो बच्चों का यह एंथम बन गया हो।

बाल दिवस के अवसर पर आमिर खान की तरफ से यह देश के सभी बच्चों के लिए एक तोहफा है। यह गाना उस वक्त शुरू होता है जब आमिर खान यानी महावीर सिंह फोगट यह तय करता है कि वो अपनी बेटियों को दुनिया का सबसे बड़ा पहलवान बनाएगा। क्योंकि बेटियां, बेटों से बिल्कुल कम नहीं हैं।

उनकी बेटियों की इतनी कठिन परिश्रम की आदत नहीं है तो ये गाना यह दर्शाता है कि बेटियां बापू को यह बताने की कोशिश कर रही है कि ‘बापू आप हानिकारक हो जो हमसे इतना काम करवाते हो।’

गीता और बबिता जो फोगट की बेटिया हैं, उन्हें काफी मुश्किल हो रही है। पहलवानी सीखने में और इसीलिए उनका दिमाग इधर-उधर घूम रहा है। लेकिन महावीर सिंह फोगट ने भी ठान लिया है की वो अपनी बेटियों को दुनिया की सबसे बेहतरीन पहलवान बना कर रहेंगे।

फिल्म को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और संगीत प्रीतम ने दिया है। यह फिल्म नितेश तिवारी ने निर्देशित किया है। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को डिज्नी स्टूडियो प्रस्तुत कर रहा है, जिसका निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे