सरकार के चार साल | “सरकार का गुणगान, विपक्ष पर निशाना”

  1. Home
  2. Uttarakhand

सरकार के चार साल | “सरकार का गुणगान, विपक्ष पर निशाना”

उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में विकास पुस्तिका “4 वर्ष की यात्रा अखण्ड…आगे बढ़ता उत्तराखण्ड’’ का विमोचन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। रावत ने कहा कि प्रारम्भ से ही हमारी सरकार


सरकार के चार साल | “सरकार का गुणगान, विपक्ष पर निशाना”

उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में विकास पुस्तिका “4 वर्ष की यात्रा अखण्ड…आगे बढ़ता उत्तराखण्ड’’ का विमोचन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। रावत ने कहा कि प्रारम्भ से ही हमारी सरकार की नीतियों का केंद्र बिंदु आम व्यक्ति रहा है। हमने समावेशी विकास की दिशा में मजबूती के साथ कदम बढ़ाए हैं।

रावत ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि प्रदेश से बेरोजगारी को खत्म किया जाए। हम अपने प्रत्येक कार्यक्रम का मूल्यांकन इस आधार पर भी करते हैं कि इनसे कितने रोजगार के अवसर उत्पन्न कर रहे हैं। इसीलिए ‘‘राजीव गांधी अभिनव प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ प्रारम्भ किया जा रहा है। ड्रापआउट बच्चों के लिए स्किल डेवलपमेंट की व्यवस्था की जा रही है। जब ग्रोथ रेट ऊंची होगी, रोजगार के अवसर स्वतः ही उत्पन्न होंगे। इसीलिए हमने पिछले वर्षों के दौरान  न केवल ऊंची ग्रोथ रेट को बनाए रखा है बल्कि इसमें बढ़ोतरी भी की है। 2011-12 में हमारी प्रति व्यक्ति आय 78 हजार रूपए थी जो कि अब बढ़कर 1 लाख 55 हजार रूपए से ज्यादा हो गई है। हमने विषमताओं को भी दूर करने का प्रयास किया है। इन चार वर्षों में नीतियों के क्रियान्वयन का जमीन पर असर दिखाई देने लग गया है।

सरकार के चार साल | “सरकार का गुणगान, विपक्ष पर निशाना”मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ में भीषण त्रासदी के बाद भी हमारी सरकार विश्व में सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश देने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में करीब एक करोड़ से ज्यादा यात्री व पर्यटक उत्तराखंड में आए। साथ ही 10 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आए। रावत ने इस मौके पर वादा किया कि केदारनाथ धाम में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और केदारनाथ को तिरुपति की तरह व्यवस्थित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से बिजली और पानी की खपत कम करते हुए बिजली-पानी बचाने की भी अपील की। साथ ही रावत ने राज्य की मातृ शक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए महिलाओं के सहयोग की जरूरत है। रावत ने कहा कि महिलाओं को जीवन के हर मोड़ पर सरकार पूरी तरह साथ देगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री विपक्ष पर निशाना साधना नहीं भूले। रावत ने विपक्षी पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 14वें वित्त आयोग को लेकर भाजपा जनता के बीच भ्रम फैला रही है। उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग ने उत्तराखंड को घाटे में डाला है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर झूठे आंकड़ें पेश करने का भी आरोप लगाया।

कोरी घोषणएं करने के भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए रावत ने कहा कि घोषणाओं से ही उत्तराखंड  की तस्वीर बदल रही है। साथ ही कहा कि घोषणा लोकतांत्रिक व्यवस्था का ही एक हिस्सा हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे