सीबीआइ जांच वापस लेने की अधिसूचना को हरक ने हाइकोर्ट में दी चुनौती

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

सीबीआइ जांच वापस लेने की अधिसूचना को हरक ने हाइकोर्ट में दी चुनौती

पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने राज्य कैबिनेट द्वारा स्टिंग प्रकरण में मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ चल रही सीबीआइ जांच को वापस लेने की अधिसूचना को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। कांग्रेस के नौ विधायकों के बगावत के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत की कथित रूप से विधायकों की खरीद-फरोख्त करते एक स्टिंग


सीबीआइ जांच वापस लेने की अधिसूचना को हरक ने हाइकोर्ट में दी चुनौती

पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने राज्य कैबिनेट द्वारा स्टिंग प्रकरण में मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ चल रही सीबीआइ जांच को वापस लेने की अधिसूचना को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

कांग्रेस के नौ विधायकों के बगावत के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत की कथित रूप से विधायकों की खरीद-फरोख्त करते एक स्टिंग सामने आया था। राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल की सिफारिश के बाद सीबीआइ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी।

10 मई को फ्लोर टेस्ट में पास होने के बाद पुन: अस्तित्व में आई हरीश रावत सरकार ने 15 मई को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई और सीएम के खिलाफ सीबीआइ जांच खत्म करने की अधिसूचना जारी कर दी। उस बैठक में सीएम मौजूद नहीं थे।

बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने की थी। इसके साथ ही इस प्रकरण की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया। हालांकि सीबीआइ ने जांच समाप्त करने से इन्कार कर दिया। सीबीआइ जांच समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से भी हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कल 19 जुलाई को डॉ. हरक सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे