MD ने कहा- ‘तू होता कौन है पूछने वाला’, हरक ने बंद करा दी फैक्ट्री, जानिए पूरा मामला

  1. Home
  2. Dehradun

MD ने कहा- ‘तू होता कौन है पूछने वाला’, हरक ने बंद करा दी फैक्ट्री, जानिए पूरा मामला

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मंगलवार को वन, पर्यावरण और श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने एक आदमी की शिकायत पर सेलाकुई स्थित दवा फ़ैक्ट्री को बंद करने का आदेश दे दिया। जानकारी के अनुसार सेलाकुई में स्थित शेरॉन बायो मेडिसिन कंपनी में काम करने वाले वासुदेव जखमोला मंगलवार को बीजेपी ऑफ़िस में हरक सिंह रावत


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  मंगलवार को वन, पर्यावरण और श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने एक आदमी की शिकायत पर सेलाकुई स्थित दवा फ़ैक्ट्री को बंद करने का आदेश दे दिया।

जानकारी के अनुसार सेलाकुई में स्थित शेरॉन बायो मेडिसिन कंपनी में काम करने वाले वासुदेव जखमोला मंगलवार को बीजेपी ऑफ़िस में हरक सिंह रावत के जनता दरबार में पहुंचे। उन्होंने मंत्री को बताया कि वह पिछले आठ सालों से शेरॉन बायो मेडिसिन लिमिटेड में बतौर सीनियर मैनेजर काम कर रहे थे। बीती 17 जुलाई को उन्हें बिना वाजिब कारण बताए नौकरी से निकाल दिया गया।

इसके बाद वासुदेव लगातार कंपनी से बकाया भुगतान और एक्सपीरियंस सर्टिफ़िकेट के लिए संपर्क करते रहे लेकिन उन्हें यह नहीं मिला। उन्होंने कंपनी को कई लीगल नोटिस भी दिए लेकिन कंपनी ने उनका भी जवाब नहीं दिया।

MD ने कहा- ‘तू होता कौन है पूछने वाला’, हरक ने बंद करा दी फैक्ट्री, जानिए पूरा मामला

वासुदेव की बात सुनने के बाद मंत्री हरक सिंह रावत ने कंपनी के प्रबंध निदेशक से बात करनी चाही और इसके लिए उनके निजी सचिव ने तीन बार फ़ोन मिलाया लेकिन तीनों बार उनका फ़ोन एमडी के मीटिंग में होने की बात कहकर काट दिया गया।

चौथी बार मंत्री की बात एमडी से हुई और उन्होंने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा तो एमडी ने यह कहकर फ़ोन काट दिया कि ‘तू होता कौन है पूछने वाला’।

इतना सुनना था कि हरक सिंह रावत का पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल श्रमायुक्त और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कंपनी की जांच के आदेश दिए हैं।  हरक सिंह रावत का कहना था कि उन्हें पहले भी श्रमिकों ने शिकायत की है कि फ़ैक्ट्री में नियमों के विरुद्ध 12-15 घंटे तक काम करवाया जाता है और स्थानीय निवासियों ने शिकायत की है कि यह दवा फ़ैक्ट्री क्षेत्र में भारी प्रदूषण फैला रही है। इसलिए उन्होंने श्रम और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश देने साथ ही रिपोर्ट आने तक फ़ैक्ट्री को बंद करने के आदेश दिए हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे