हरक ने मिलाए BJP के सुर में सुर, कहा- हरीश और मंत्रियों की संपत्ति की हो जांच

  1. Home
  2. Dehradun

हरक ने मिलाए BJP के सुर में सुर, कहा- हरीश और मंत्रियों की संपत्ति की हो जांच

पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी सरकार में रहे मंत्रियों की सीबीआई जांच की बीजेपी की मांग का अब कांग्रेस के बागियों ने भी समर्थन किया है। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए उन पर अवैध खनन, बेनामी संपत्ति, आबकारी जैसे मामलों में दोषी होने का बड़ा आरोप लगाया।


हरक ने मिलाए BJP के सुर में सुर, कहा- हरीश और मंत्रियों की संपत्ति की हो जांच

हरक ने मिलाए BJP के सुर में सुर, कहा- हरीश और मंत्रियों की संपत्ति की हो जांचपूर्व मुख्यमंत्री और उनकी सरकार में रहे मंत्रियों की सीबीआई जांच की बीजेपी की मांग का अब कांग्रेस के बागियों ने भी समर्थन किया है। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए उन पर अवैध खनन, बेनामी संपत्ति, आबकारी जैसे मामलों में दोषी होने का बड़ा आरोप लगाया। हरक सिंह ने हरीश रावत पर चुटकी लेते हुए कहा कि रावत को समझना चाहिए कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। हरीश रावत पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने कहा कि रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए खनन के खेल में करोड़ों के वारे न्यारे हो रहे थे। राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद खनन से रोजाना होने वाली करोड़ों की आय इस खेल से पर्दा उठाने के लिए काफी है। (पढ़ें-“गंगा आरती छोड़ें, गंगा में डुबकी लगाएं अजय भट्ट”) (पढ़ें-‘लोकतंत्र बचाओ’ यात्रा के जवाब में BJP निकालेगी ‘उत्तराखंड बचाओ’ यात्रा) (पढ़ें-लोकतंत्र की हत्या करने वाले चला रहे हैं लोकतंत्र बचाओ अभियान: BJP)

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। हरक ने कहा कि हरीश रावत के नोएडा स्थित पेट्रोल पंप और कुमाऊं के कॉलेज की भी जांच होनी चाहिए। (पढ़ें-सहिष्णुता के ऊपर निरंकुशता को थोप रही है मोदी सरकार : हरीश रावत) (पढ़ें- BJP के दावों से घबराई कांग्रेस ने राज्यपाल को चिट्ठी में क्या लिखा ?) (पढ़ें-नोटों के बैग लेकर विधायकों को खोज रही है भाजपा : हरीश रावत)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे